चमोली/खटीमा/अल्मोड़ा: देशभर में आजविजय दिवस मनाया जा रहा है. विजय दिवस 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में मिली विजय की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. वीरों की भूमि उत्तराखंड में भी धूमधाम से विजय दिवस मनाया गया. प्रदेश के अलग अलग इलाकों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.
चमोली में सोमवार को विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोविती देवी और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.इससे पूर्व आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. विजय दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया.