उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजन हुये सम्मानित - VIJAY DIWAS 2024 IN CHAMOLI

चमोली, अल्मोड़ा, खटीमा में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

VIJAY DIWAS 2024
उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 5:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 5:57 PM IST

चमोली/खटीमा/अल्मोड़ा: देशभर में आजविजय दिवस मनाया जा रहा है. विजय दिवस 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में मिली विजय की स्मृति में मनाया जाता है. इस दिन देशभर में शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. वीरों की भूमि उत्तराखंड में भी धूमधाम से विजय दिवस मनाया गया. प्रदेश के अलग अलग इलाकों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें शहीदों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

चमोली में सोमवार को विजय दिवस धूमधाम से मनाया गया. विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में सैनिक कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सोविती देवी और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.इससे पूर्व आयोजन स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अधिकारी व कर्मचारियों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी. विजय दिवस के मौके पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस (Etv Bharat)

खटीमा में पूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले पूर्व सैनिकों ने हर्षोल्लास के साथ विजय दिवस सेलिब्रेट किया गया. एसडीएम रविंद्र बिष्ट सहित पूर्व सैनिकों ने वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही 1971 युद्ध के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया.

अल्मोड़ा में भी पाकिस्तान पर मिली जीत की याद में विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया. कैंट स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. अल्मोड़ा छावनी परिषद स्थित शहीद स्मारक में सैनिकों के शौर्य व जज्बे को सलाम करते हुये वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान अल्मोड़ा विधायक ने शहीदों की शहादत के साथ उनके जज्बे को याद किया.

पढे़ं-रोडवेज में फ्री सफर करेंगी शहीदों की वीरांगनाएं और माताएं, विजय दिवस पर सीएम धामी की घोषणा -

Last Updated : Dec 16, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details