दुर्ग: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है. इस बार सात मई को सात सीटों पर भीषण रण हैं. सूरज की बढ़ती तपिश के साथ दुर्ग लोकसभा सीट पर भी सियासी घमासान तेज है. बीजेपी की तरफ से विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ राजेंद्र साहू इस सीट पर ताल ठोक रहे हैं.
लोकसभा के तीसरे चरण में सात सीटों पर मतदान: लोकसभा के तीसरे चरण में साथ सीटों पर मतदान है. जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर की सीटें शामिल हैं. इनमें दुर्ग लोकसभा सीट मौजूदा सांसद विजय बघेल के चुनाव लड़ने से हाई प्रोफाइल हो गया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने दो सीटें कोरबा और बस्तर पर जीत हासिल की थी.
दुर्ग लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें: दुर्ग लोकसभा सीट में दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ सीटें आती है.