दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में रविवार को नक्सल फ्रंट पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. दंतेवाड़ा पुलिस ने मीडिया को बताया कि नक्सलियों से हथियार के अलावा कारतूस और विस्फोटक भी बरामद किया गया है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई: दंतेवाड़ा पुलिस ने इस कार्रवाई को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पूरा किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बारसूर इलाके में संदिग्ध लोग घूम रहे हैं, जो नक्सल सहयोगी हो सकते हैं. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने बारसूर इलाके में नाकाबंदी की. उसके बाद बारसूर बाजार से एक शख्स को हिरासत में लिया गया. पूछताछ करने पर उस शख्स ने अपना नाम मदन मंडावी बताया. खुद को नकुलनार का निवासी बताया. उसके बाद पुलिस ने आरोपी के बैग की जांच की जिसमें 30 नग 315 बोर रायफल की गोलियां मिली. इसके साथ ही 12 बोर रायफल की 20 राउंड बुलेट और 30 नग डेटोनेटर बरामद किया गया.
आरोपी को हमने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने सभी हथियारों को नक्सलियों को सप्लाई करने की बात कही है. उसने यह भी बताया कि वह बीते 6 साल से लगातार नक्सलियों के संपर्क में है. नक्सलियों को अन्य राज्यों से भारी मात्रा में 9MM पिस्टल, 315 बोर और 12 बोर देसी कट्टा मुहैया कराने का काम वह करता है. आरोपी ने कहा है कि वह नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने का काम काफी अरसे से करता आ रहा है- स्मृतिक राजनाला, एडिशनल एसपी
अन्य आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी: दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि आरोपी मदन मंडावी के बताए इनपुट के आधार पर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अनुज सिंह, विनोद ओयामी और गोपाल कश्यप को अरेस्ट किया गया है. इस तरह कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों से पुलिस को नक्सलियों के वेपन नेटवर्क के खुलासे होने की उम्मीद है. दंतेवाड़ा के एएसपी स्मृतिक राजनाला ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.