जशपुर: जशपुर पुलिस ने तमिलनाडु से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई महिला पर आरोप है कि उसने अपने गांव की नाबालिग बच्ची को बहलाया फुसलाया और उसे अपने साथ ले गई. महिला ने नाबालिग बच्ची से कई जगह घरेलू काम भी करवाया. बाद में एक दिन वो बच्ची को लेकर ओडिशा के राउरकेला स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर नाबालिग बच्ची की गोद में अपनी छह महीने की बेटी को रखकर फरार हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला को तमिलनाडु में ट्रेस किया और वहां से गिरफ्तार किया. जशपुर पुलिस ने ओडिशा पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.
काम दिलाने के बहाने ले गई थी अपने साथ: जिस नाबालिग बच्ची को महिला अपने साथ ले गई थी उसके परिजनों का कहना है कि बच्ची के लापता होने की खबर 12 जून को पुलिस में दर्ज कराई थी. उनकी बच्ची अपने घर से 3 जून से लापता थी. बाद में पता चला था कि बच्ची को उसकी पड़ोसी में रहने वाली महिला अपने साथ ले गई है. परिवार वालों की शिकायत के बाद पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी थी.
आरोपी महिला मुझे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गई थी. काम दिलाने की बात कही थी. मुझसे कई जगहों पर घरेलू काम भी कराया गया. बाद में वो मुझे राउरकेला लेकर आई. वहां स्टेशन पर अपनी बच्ची को मुझे देकर गायब हो गई - पीड़ित
शातिर महिला तमिलनाडु से गिरफ्तार: एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि हम लगातार फरार महिला की तलाश में जुटे थे. इसी बीच हमें खबर मिली की महिला तमिलनाडु में मौजूद है. पुलिस की टीम ने तमिलनाडु के चेंगलपत से गिरफ्तार किया. पूर्व में ही हमने राउरकेला पुलिस की मदद से बच्चों बरामद कर लिया था. आरोपी महिला काफी शातिर है वो लगातार अपना लोकेशन बदलती रहती थी. महिला को पकड़कर जशपुर लाया गया है पूछताछ की जा रही है.