हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विजिलेंस की टीम ने धर्मशाला में रंगे हाथों पकड़े दो पत्रकार, स्कूलों से मांग रहे थे रंगदारी - Dharamshala bribe case

journalist Bribe case Dharamshala: धर्मशाला में दो पत्रकारों को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की है. डिटेल में जानें क्या था मामला...

journalist Bribe case Dharamshala
धर्मशाला में घूस लेते पकड़े गए दो पत्रकार (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 11:55 AM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते क्षेत्र में स्थित 2 निजी स्कूलों के चेयरमैन से खबर ना लगाने के नाम पर जबरन राशि मांगने वाले 2 पत्रकारों को विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है. शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई की है.

बद्री सिंह, एसीपी विजिलेंस धर्मशाला (ETV Bharat)

आरोपी पत्रकार दो स्कूलों से मांग रहे थे रंगदारी

जानकारी के मुताबिक दो लोगों को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी खुद को मीडिया कर्मी बताकर झूठी व अपमानजनक खबर को प्रकाशित ना करने की एवज में दोनों स्कूलों से 50-50 हजार रुपये की डिमांड कर रहे थे.

धर्मशाला रिश्वत मामले में प्रेस रिलीज (ETV Bharat)

आरोपियों के खिलाफ दोनों स्कूलों के चेयरमैन ने पुलिस थाना विजिलेंस धर्मशाला में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायतकर्ता ने कहा दोनों आरोपियों ने अलग-अलग न्यूज चैनल के लिए काम करने का दावा किया था. दोनों आरोपी स्कूलों के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी दे रहे थे और फर्जी खबर ना फैलाने के लिए प्रत्येक स्कूल से 50-50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहे थे.

विजिलेंस की टीम ने बनाया प्लान

शिकायत के आधार पर विजिलेंस की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों पत्रकारों से 25-25 हजार रुपये की नकदी और 25-25 हजार रुपये के चेक बरामद हुए हैं.

एसीपी विजिलेंस धर्मशाला बद्री सिंह ने बताया"दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है. आरोपी पत्रकारों का मेडिकल करवाया जा रहा है. बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. विजिलेंस की टीम ने ट्रैप बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है."

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की चाह में शातिर की जाल में फंसा युवक, पैसे लेकर ठग ने थमाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर

Last Updated : Jul 10, 2024, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details