नई दिल्ली: उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग ने हाल ही में रेलवे भर्ती के लिए फर्जी आवेदन पत्रों का पता लगाया है. उत्तर रेलवे ने इस गंभीर मामले की जानकारी देते हुए उम्मीदवारों को ऐसी धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी है. सतर्कता विभाग द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि इन फर्जी आवेदन पत्रों में अधिकारियों के पदनाम और पते गलत दिए गए हैं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि ये आवेदन पत्र पूरी तरह से फर्जी हैं. रेलवे में उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से केवल रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) और रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से होती है.
भर्ती प्रक्रिया केवल ऑनलाइन आवेदन ही मान्य: उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे केवल भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें. उत्तर रेलवे भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.rrcnr.org है. उत्तर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑफलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाते हैं. ऐसे में उम्मीदवार किसी भी प्रकार के संदिग्ध विज्ञापन या फिजिकल आवेदन पत्रों से बचें.
उम्मीदवारों के लिए सुझाव: उत्तर रेलवे ने नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सतर्क और जागरूक रहने की सलाह दी है ताकि वे जालसाजों के शिकार होने से बच सकें. विभाग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये उम्मीदवारों को शिक्षित करने और ऐसी धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी देने के प्रयास कर रहा है. सतर्कता विभाग ने भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से जानकारी प्राप्त करें. और रेलवे भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी को सत्यापित करने के लिए आरआरबी और आरआरसी की वेबसाइटों पर भरोसा करें.