नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया जाता है. ऐसे में मेट्रो यात्रियों के लिए ये खबर बेहद जरूरी है. दअसल, न्यू ईयर पर मेट्रो में भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. जिसमें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 से रात 9 बजे के बाद यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं सोमवार को जारी सूचना के अनुसार, राजीव चौक के सभी गेटों से रात 9 बजे के बाद बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 दिसंबर को भीड़ को रोकने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 और 6 से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा अन्य सभी गेट 1,2,3,4,7 और 8 से यात्री सामान्य तौर पर बाहर निकल सकेंगे. 'पुलिस अधिकारियों से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के अनुसार, सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इसका निर्णय लिया गया है. हालांकि, यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी.
METRO SERVICE UPDATE
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) December 31, 2024
As per the latest instructions received from the Police authorities, Rajiv Chowk Metro station will remain open for passengers till the end of services tonight, i.e, 31st December 2024, except Gate nos. 5 and 6.
This is in modification of the earlier…
निर्णय में संशोधन
वहीं, सोमवार को जारी की गई पिछली अधिसूचना में कहा गया था कि राजीव चौक स्टेशन को मंगवार रात 8 बजे से यात्री परिचालन के लिए बंद किया जाएगा. जबकि बाकी नेटवर्क पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारिणी के अनुसार चलती रहेंगी. अब इसमें संशोधन कर दिया गया है. बता दें की 30 दिसंबर को DMRC द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, 31 दिसंबर को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्री पुराने समय के अनुसार मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश करके अपनी यात्रा पूरी कर सकते थे. इसके अतिरिक्त, इन उपायों के सुचारू करने की सुविधा के लिए रात 8 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गंतव्य वाले क्यूआर (QR) टिकट डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं की जानी थी.
बता दें कि अभी बीते 24 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो ने राजधानी में 22 वर्ष पूरे किए हैं. इन 22 वर्षों ने DMRC ने दिल्ली एनसीआर में आयोजित होने वाले मुख्य आयोजनों में भी यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखती आई है.