मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी से उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस जांच में जुटी - vidisha thief stolen money

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 13, 2024, 9:59 PM IST

विदिशा में स्कूटी की डिग्गी में रखा रुपयों से भरा थैला चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, पीड़ित का कहना है कि उसने निजी काम के लिए बैंक से पैसे निकाले थे. बदमाशों ने चकमा देकर लाखों रुपए पार कर लिये.

VIDISHA THIEF STOLEN MONEY
बदमाशों ने बुजुर्ग के लाखों रुपए किए पार (ETV Bharat)

स्कूटी की डिग्गी से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए (ETV Bharat)

विदिशा।शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको अब पुलिस का भय तक नहीं बचा है. चोर रोजाना चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनके सामने बेबस नजर आ रही है. चोरों ने सोमवार को दिनदहाड़े जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली से चंद कदम दूर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से 1 लाख 90 हजार रुपए पार कर दिए. पीड़ित ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.

डिग्गी में रखा था रुपयों से भरा थैला

विदिशा में कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित जिला सहकारी बैंक में रामद्वारा निवासी संतोष दुबे अपने बेटे मनोज दुबे के साथ केसीसी की राशि निकालने पहुंचे थे. वह स्कूटी को पोस्ट ऑफिस वाली गली में खड़ी कर बैंक में पैसा निकाले के लिए चले गए. उन्होंने जिला सहकारी बैंक से 1 लाख 90 हजार रुपए निकाले और थैले में डालकर स्कूटी के पास पहुंचे. जहां उन्होंने स्कूटी की डिग्गी में पैसे रख दिए. जगह ना होने के कारण स्कूटी को पीछे करने लगे. इसी दौरान वहां पर मौजूद बदमाशों ने उनकी स्कूटी से चाबी निकाल ली.

बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर फरार

जब वह स्कूटी को स्टार्ट करने का प्रयास किया तो उन्हें चाबी नहीं मिली. उनको लगा की चाबी कई पीछे तो नहीं गिर गई और वे चाबी देखने के लिए वापस बैंक की तरफ चले गए. लेकिन जब वहां चाबी नहीं मिली तो वह वापस स्कूटी के पास लौट आए. तब उन्होंने देखा कि चाबी स्कूटी की डिग्गी पर रखी है और डिग्गी खुली हुई है. इसके बाद उन्होंने जब डिग्गी में देखा तो रुपयों से भरा थैला वहां से गायब था. ये देख उनके होश उड़ गए.

यहां पढ़ें...

इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि

चोरी के आरोपी को इंदौर से पकड़कर उज्जैन ला रही थी पुलिस, अचानक होने लगी उल्टियां, अस्पताल में मौत

पुलिस जांच में जुटी

पीड़ित संतोष दुबे तुरंत कोतवाली थाने पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की. साथ ही आसपास खोजबीन करने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी और रुपए दोनों का ही पता नहीं चल सका. टीआई मनोज दुबे का कहना है कि "आसपास के मौजूद सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं." उन्होंने दावा किया कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details