ETV Bharat / state

भोपाल में 3 साल की मासूम से नीच हरकत, आरोपी पर एक्शन और स्कूल सील, मान्यता होगी रद्द - Bhopal Pocso Act Case - BHOPAL POCSO ACT CASE

राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूल सील कर दिया है. वहीं इस मामले को लेकर राजधानी में लोग आक्रोशित हैं. गुरुवार को स्कूल सील करने के बाद जिला प्रशासन ने स्कूल की मान्यता रद्द करने की भी तैयारी कर ली है.

DEVILISH ACT WITH MINOR IN BHOPAL
सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन कर आरोपी को फांसी देने की मांग की (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 12:50 PM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:58 PM IST

भोपला : शहर के एक निजी स्कूल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस खबर से हर कोई हैरान और आक्रोशित है. यहां एक निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल टीचर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस हैवानियत का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की मां ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर कई खरोंच के निशान देखे. इसके बाद जब मां ने मासूम से पूछताछ की तो मासूम ने अपने साथ बैड टच की बात कही और स्कूल के टीचर की ओर इशारा किया.

आरोपी स्कूल में आईटी एक्सपर्ट

बच्ची के पेरेंट्स ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की जिसके बाद आरोपी शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी स्कूल में बतौर आईटी एक्सपर्ट पदस्थ था. आरोपी के खिलाफ कमला नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 75 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, '' आरोपी उसी स्कूल में टीचर है, जहां बच्ची पढ़ती है. उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि बच्ची बहुत छोटी है, इसलिए घटना का खुलासा होने में कुछ समय लगा.''

स्कूल बिल्डिंग सील, मान्यता रद्द करने की तैयारी

कमला नगर पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही निजी स्कूल को सील करने की कार्रवाई की है. इसे लेकर एसडीएम अर्चना शर्मा ने कहा, '' हमने स्कूल बिल्डिंग को सील कर दिया है और इसकी मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है और दो दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी.''

Read more-

रतलाम दुष्कर्म मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोस्तों ने भी वीडियो बनाकर की थी हैवानियत

मामले को लेकर आक्रोश व प्रदर्शन, फांसी देने की मांग

गौरतलब है कि 3 साल की मासूम के साथ हैवानियत के मामले को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है. इस घटना को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी देने की मांग की है. सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, '' भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले को स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है.''

भोपला : शहर के एक निजी स्कूल से इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस खबर से हर कोई हैरान और आक्रोशित है. यहां एक निजी स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ स्कूल टीचर द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस हैवानियत का खुलासा तब हुआ जब बच्ची की मां ने उसके प्राइवेट पार्ट्स पर कई खरोंच के निशान देखे. इसके बाद जब मां ने मासूम से पूछताछ की तो मासूम ने अपने साथ बैड टच की बात कही और स्कूल के टीचर की ओर इशारा किया.

आरोपी स्कूल में आईटी एक्सपर्ट

बच्ची के पेरेंट्स ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की जिसके बाद आरोपी शिक्षक कासिम रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी स्कूल में बतौर आईटी एक्सपर्ट पदस्थ था. आरोपी के खिलाफ कमला नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 और 75 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, '' आरोपी उसी स्कूल में टीचर है, जहां बच्ची पढ़ती है. उसकी पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. क्योंकि बच्ची बहुत छोटी है, इसलिए घटना का खुलासा होने में कुछ समय लगा.''

स्कूल बिल्डिंग सील, मान्यता रद्द करने की तैयारी

कमला नगर पुलिस के मुताबिक जिला प्रशासन ने गुरुवार को ही निजी स्कूल को सील करने की कार्रवाई की है. इसे लेकर एसडीएम अर्चना शर्मा ने कहा, '' हमने स्कूल बिल्डिंग को सील कर दिया है और इसकी मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. मामले की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है और दो दिनों में जांच पूरी कर ली जाएगी.''

Read more-

रतलाम दुष्कर्म मामले का इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोस्तों ने भी वीडियो बनाकर की थी हैवानियत

मामले को लेकर आक्रोश व प्रदर्शन, फांसी देने की मांग

गौरतलब है कि 3 साल की मासूम के साथ हैवानियत के मामले को लेकर पूरे शहर में आक्रोश है. इस घटना को लेकर स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के माता-पिता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी देने की मांग की है. सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, '' भोपाल में एक स्कूल शिक्षक द्वारा तीन साल की मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला संज्ञान में आया है. मैंने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, साथ ही इस मामले को स्पेशल कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा. यह कृत्य अत्यंत घृणित, शर्मनाक व निंदनीय है.''

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.