ETV Bharat / state

पन्ना में गरीब किसान की चमकी किस्मत, जानिए हीरा खदान लेने व नीलामी बिक्री की प्रक्रिया - Panna Poor Man Found Diamond

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

पन्ना की धरा ने फिर जेम्स क्वालिटी का उच्च किस्म का हीरा उगला है. पट्टा लेकर खदान खोद रहे एक खेतिहर किसान की किस्मत चमकी और उसे 5.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला. इसे नीलामी मे रखा जाएगा.

Panna Poor Man Found Diamond
पन्ना में गरीब किसान की चमकी किस्मत (ETV BHARAT)

पन्ना। पन्ना की धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है. ऐसा कई बार देखने में मिला है. गुरुवार को एक बार फिर एक खेतिहर मजदूर की किस्मत अचानक चमक उठी. इस युवक ने ग्राम पंचायत पट्टी में हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान खोदी. जिसे 5.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. बता दें कि किसान ने गुमना बाई कुशवाहा पति किशोरी लाल कुशवाहा मोहल्ला धाम पन्ना के नाम से पट्टा बनवाया था.

खेतिहर किसान मुकेश कुशवाह हीरा मिलने से खुश (ETV BHARAT)

गरीब किसान बोला- सबसे पहले मकान बनवाएंगे

हीरा मिलने की खुशी से चहक रहे मुकेश कुशवाह ने कहा "कई महीने की मेहनत का फल मिल गया है. हीरा को कार्यालय में जमा कर दिया है. इससे जो राशि मिलेगी उससे मकान बनवाएंगे और काम-धंधे में पैसा लगाएंगे." बता दें कि इसी साल जनवरी माह से लेकर अभी तक हीरा कार्यालय में करीब 17 हीरे जमा हुए हैं, जिनका वजन लगभग 130 कैरेट अनुमानित है. जिन्हें आगामी नीलामी में बिक्री में रखा जाएगा. नीलामी की प्रक्रिया में कोई भी भारत का नागरिक अग्रिम ₹5000 की राशि जमा कर भाग ले सकता है.

ALSO READ :

एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति

सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में

नीलामी प्रक्रिया में कौन ले सकता है हिस्सा

नीलामी में भाग लेने से पूर्व उसे हीरा परखने के लिए समय दिया जाता है, जिसमें वह जांच-परख कर नीलामी के समय अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है. नीलामी प्रक्रिया में अधिक दाम लगाने वाले को हीरा मिलेगा. जिसके तहत उसे तुरंत 20% की राशि जमा करनी होती है. बाकी राशि एक महीने के अंदर जमा करनी होती है. इस महीने हीरा कार्यालय में 3 हीरे अभी तक जमा हुए हैं, जिसमें एक हीरा लगभग 02 कैरेट का था एवं दूसरा हीरा 32 कैरेट का एवं तीसरा हीरा जिसका वजन 5.44 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि 'हीरा 5.44 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है. आने वाली निलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.'

पन्ना। पन्ना की धरती किसी को भी रंक से राजा बना सकती है. ऐसा कई बार देखने में मिला है. गुरुवार को एक बार फिर एक खेतिहर मजदूर की किस्मत अचानक चमक उठी. इस युवक ने ग्राम पंचायत पट्टी में हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान खोदी. जिसे 5.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है. बता दें कि किसान ने गुमना बाई कुशवाहा पति किशोरी लाल कुशवाहा मोहल्ला धाम पन्ना के नाम से पट्टा बनवाया था.

खेतिहर किसान मुकेश कुशवाह हीरा मिलने से खुश (ETV BHARAT)

गरीब किसान बोला- सबसे पहले मकान बनवाएंगे

हीरा मिलने की खुशी से चहक रहे मुकेश कुशवाह ने कहा "कई महीने की मेहनत का फल मिल गया है. हीरा को कार्यालय में जमा कर दिया है. इससे जो राशि मिलेगी उससे मकान बनवाएंगे और काम-धंधे में पैसा लगाएंगे." बता दें कि इसी साल जनवरी माह से लेकर अभी तक हीरा कार्यालय में करीब 17 हीरे जमा हुए हैं, जिनका वजन लगभग 130 कैरेट अनुमानित है. जिन्हें आगामी नीलामी में बिक्री में रखा जाएगा. नीलामी की प्रक्रिया में कोई भी भारत का नागरिक अग्रिम ₹5000 की राशि जमा कर भाग ले सकता है.

ALSO READ :

एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति

सरपंच को मिला साल का सबसे बड़ा हीरा, 14.21 कैरेट वाले हीरे की कीमत लाखों में

नीलामी प्रक्रिया में कौन ले सकता है हिस्सा

नीलामी में भाग लेने से पूर्व उसे हीरा परखने के लिए समय दिया जाता है, जिसमें वह जांच-परख कर नीलामी के समय अपने हिसाब से उसका दाम लगाता है. नीलामी प्रक्रिया में अधिक दाम लगाने वाले को हीरा मिलेगा. जिसके तहत उसे तुरंत 20% की राशि जमा करनी होती है. बाकी राशि एक महीने के अंदर जमा करनी होती है. इस महीने हीरा कार्यालय में 3 हीरे अभी तक जमा हुए हैं, जिसमें एक हीरा लगभग 02 कैरेट का था एवं दूसरा हीरा 32 कैरेट का एवं तीसरा हीरा जिसका वजन 5.44 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है. हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने कहा कि 'हीरा 5.44 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का है. आने वाली निलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.'

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.