ETV Bharat / entertainment

WATCH: यूके कॉन्सर्ट में जब 'आर कोबे' की हुई डिमांड, अरिजीत सिंह ने किया इनकार, कहा- अगर ऐसा चाहते हैं, तो... - Arijit Singh UK Concert - ARIJIT SINGH UK CONCERT

Arijit Singh UK Concert : मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के यूके कॉन्सर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कोलकाता प्रोटेस्ट पर बने गाने 'आर कोबे' के बारे में बात करते दिख रहे हैं. देखें वायरल वीडियो...

Arijit Singh
अरिजीत सिंह (फाइल फोटो) (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 20, 2024, 12:59 PM IST

हैदराबाद: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह इन दिनों विदेशों में अपने कॉन्सर्ट को लेकर छाए हुए हैं. हाल ही में अरिजीत ने ब्रिटेन में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट में भारी संख्या में लोग आए थे. इस कॉन्सर्ट से सिंगर का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. वायरल वीडियो में वह कोलकाता प्रोटेस्ट बनाए गए अपने गाने 'आर कोबे' को गाने से इनकार करते दिख रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिंह के यूके कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह कोलकाता प्रोटेस्ट सॉन्ग 'आर कोबे' गाने से मना करते हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, अरिजीत सिंह कहते है, 'यह सही जगह नहीं है. लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं. वे मेरा गाना सुनने आए हैं. मेरी आवाज सुनने आए हैं. यह मेरा काम है और आप जो कह रहे हैं वह मेरे दिल की बात है. यह सही समय और जगह नहीं है.

सिंगर आगे कहते हैं, 'अगर आप वाकई ऐसा चाहते हैं, तो कोलकाता जाइए. कुछ लोगों को इकट्ठा कीजिए, यहां बहुत सारे बंगाली हैं, जाइए, सड़कों पर उतरिए'. इसके बाद सिंगर अपने गाने 'रमता जोगी' (1999 की फिल्म ताल) पर वापस आ जाते हैं. गाना के बीच में सिंगर एक बार फिर कहते हैं, उस गाने (आर कोबे) को पैसे में नहीं बदला जा सकता है और ना ऐसा कभी होगा. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है'. बता दें, जब अरिजीत सिंह लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तब फैंस ने आर 'कोबे गाने' को कहा था.

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर का कथित तौर पर रेप करके हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे कोलकाता के डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस प्रोटेस्ट में अरिजीत सिंह अपने नए गाने के जरिए शामिल हुए.

29 अगस्त को अरिजीत ने कोलकाता प्रोटेस्ट को सपोर्ट करते हुए 'आर कोबे' गाना रिलीज किया. इस गाने ने सभी के दिल को छू गया. इस गाने के जरिए सिंगर ने पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाई गई है और उम्मीद जताई गई है कि कोलकाता के लोगों की यह कोशिश बेकार नहीं जाएंगी. 'आर कोबे' का मतलब है- यह कब खत्म होगा?

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह इन दिनों विदेशों में अपने कॉन्सर्ट को लेकर छाए हुए हैं. हाल ही में अरिजीत ने ब्रिटेन में अपना लाइव कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट में भारी संख्या में लोग आए थे. इस कॉन्सर्ट से सिंगर का एक वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है. वायरल वीडियो में वह कोलकाता प्रोटेस्ट बनाए गए अपने गाने 'आर कोबे' को गाने से इनकार करते दिख रहे हैं.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर अरिजीत सिंह के यूके कॉन्सर्ट का वीडियो शेयर किया है. लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अरिजीत सिंह कोलकाता प्रोटेस्ट सॉन्ग 'आर कोबे' गाने से मना करते हैं. वायरल वीडियो के मुताबिक, अरिजीत सिंह कहते है, 'यह सही जगह नहीं है. लोग यहां प्रोटेस्ट करने नहीं आए हैं. वे मेरा गाना सुनने आए हैं. मेरी आवाज सुनने आए हैं. यह मेरा काम है और आप जो कह रहे हैं वह मेरे दिल की बात है. यह सही समय और जगह नहीं है.

सिंगर आगे कहते हैं, 'अगर आप वाकई ऐसा चाहते हैं, तो कोलकाता जाइए. कुछ लोगों को इकट्ठा कीजिए, यहां बहुत सारे बंगाली हैं, जाइए, सड़कों पर उतरिए'. इसके बाद सिंगर अपने गाने 'रमता जोगी' (1999 की फिल्म ताल) पर वापस आ जाते हैं. गाना के बीच में सिंगर एक बार फिर कहते हैं, उस गाने (आर कोबे) को पैसे में नहीं बदला जा सकता है और ना ऐसा कभी होगा. कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है'. बता दें, जब अरिजीत सिंह लाइव परफॉर्म कर रहे थे, तब फैंस ने आर 'कोबे गाने' को कहा था.

9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर का कथित तौर पर रेप करके हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे कोलकाता के डॉक्टर ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस प्रोटेस्ट में अरिजीत सिंह अपने नए गाने के जरिए शामिल हुए.

29 अगस्त को अरिजीत ने कोलकाता प्रोटेस्ट को सपोर्ट करते हुए 'आर कोबे' गाना रिलीज किया. इस गाने ने सभी के दिल को छू गया. इस गाने के जरिए सिंगर ने पीड़िता के लिए न्याय की गुहार लगाई गई है और उम्मीद जताई गई है कि कोलकाता के लोगों की यह कोशिश बेकार नहीं जाएंगी. 'आर कोबे' का मतलब है- यह कब खत्म होगा?

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.