विदिशा। हाथरस घटना के बाद मध्य प्रदेश शासन अलर्ट हो गया है. विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था की खबर के बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया. चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा के बाद आनन-फानन में प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गये.
प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था
पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में चल रही कथा में जमकर अव्यवस्था देखने को मिली. हाथरस घटना के बाद यहां चल रही कथा के चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया और मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस बात को लेकर कैबिनेट के सामने अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में चर्चा होने के बाद आनन फानन में वरिष्ठ अफसरों ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए.
श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था
कथा में अव्यवस्था का मामला तूल पकड़ने के बाद कथा स्थल पर काफी हद तक सुधार किया गया है. पंडाल को व्यवस्थित करने के लिए क्रेन के माध्यम से सपोर्ट दिया गया है तो वहीं श्रद्धालुओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इस दौरान आयोजन समिति से प्रहलाद पटेल ने चर्चा की. चर्चा के बाद ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा 6 जुलाई तक जारी रखने की घोषणा की.
'एक दूसरे को सहयोग करने का रखें भाव'
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्राने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि "सरस्वती मानस मंडल ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. चौथे दिन आयोजन विराम होने वाला था पर अब 7 दिन तक पूरा चल रहा है. व्यवस्था में सुधार किया गया है और प्रशासन भी बहुत अच्छे से व्यवस्थाएं संभाल रहा है. हाथरस की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने का भाव रखें. थोड़ा सा सहयोग प्रदान करते तो शायद यह घटना नहीं घटती."