विदिशा। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में दीपना खेड़ा पुलिस को अवैध हथियार के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. सभी आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी विदिशा प्रशांत चौबे ने थाना सिरोंज में प्रेसवार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी दी.
आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टा बरामद
दीपाना खेड़ा पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. स्थाई वारंटी बादशाह मियां (40) को ग्राम बमोरी साला खेरी टपरा के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. आरोपी की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वहीं ग्राम बमोरी शाला में नहर की पुलिया के पास एक व्यक्ति द्वारा देसी कट्टा बेचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मुजाहिद को गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना दीपना खेड़ा में अलग-अलग धारा 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया.
यहां पढ़ें... |