ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नया खतरा, वाहन चालकों की जान फिर संकट में - DELHI MUMBAI EXPRESSWAY NEW DANGER

मध्य प्रदेश से गुजर रहे दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब एक नया खतरा मंडरा रहा है, यहां NHAI के पेट्रोलिंग वाहन भी सुरक्षित नहीं.

DELHI MUMBAI EXPRESSWAY NEW DANGER
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 11:43 AM IST

रतलाम: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम और झाबुआ जिले के बीच रात के वक्त पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं. एक्सप्रेसवे पर अचानक तेज रफ्तार वाहनों पर पत्थरबाजी से वाहन चालकों की जान पर संकट बन रहा है. ताजा मामला रविवार और सोमवार रात का है जब अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे पांच वाहनों की विंड स्क्रीन पर पथराव किया, जिसमें NHAI का पेट्रोलिंग वाहन भी शामिल है.

पेट्रोलिंग वाहन पर भी बरसाए पत्थर

रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र की ये घटना बताई जा रही है, जहां 8 लेन पर रतलाम से झाबुआ एग्जिट प्वाइंट की तरफ जा रहे हैं वाहनों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए. झाबुआ एग्जिट प्वाइंट से सूचना मिलने पर NHAI का पेट्रोलिंग वाहन सर्चिंग के लिए निकला तो बदमाशों ने उन पर भी पथराव कर दिया. NHAI और टोल प्लाजा प्रबंधन ने इसकी शिकायत रावटी थाने में दर्ज करवाई है. पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ा था लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ कर छोड़ दिया.

delhi mumbai express way danger
पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त कार की विंड शील्ड (Etv Bharat)

पुलिस ने किए कई प्रयास, नहीं थम रही पत्थरबाजी

गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को शुरू हुए करीब 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र से लेकर झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र तक वाहनों पर पथराव की करीब दो दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. रतलाम पुलिस ने 8 लेन पर पुलिस चौकी खोले जाने के प्रस्ताव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाने और युवाओं से संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए थे. लेकिन फिर भी ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

उद्यानिकी अधिकारी की कार पर हमला

एक बार फिर 8 लेन पर हुई पथराव की घटना से इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रविवार और सोमवार की रात झाबुआ जिले में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारी नीरज सांवले की कार पर चार बड़े पत्थर मारे गए, जिससे उनकी कार के कांच टूट गए. हालांकि, उन्होंने कार को रोका नहीं और धीमी रफ्तार के साथ थांदला एग्जिट प्वाइंट पर पहुंचकर इसकी शिकायत की.

यह भी पढ़ें-

ऐसे ही 4 अन्य यात्रियों को भी रावटी के पास पथराव का सामना करना पड़ा है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदार ने बताया, '' घटना की शिकायत रावटी थाने पर की गई है. 8 लेन पर पेट्रोलिंग टीम लगातार रात में गश्त करती है लेकिन कुछ बदमाश पेट्रोलिंग पार्टी को भी निशाना बना रहे हैं.''

रतलाम: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रतलाम और झाबुआ जिले के बीच रात के वक्त पत्थरबाजी की घटनाएं हो रही हैं. एक्सप्रेसवे पर अचानक तेज रफ्तार वाहनों पर पत्थरबाजी से वाहन चालकों की जान पर संकट बन रहा है. ताजा मामला रविवार और सोमवार रात का है जब अज्ञात बदमाशों ने एक बार फिर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे पांच वाहनों की विंड स्क्रीन पर पथराव किया, जिसमें NHAI का पेट्रोलिंग वाहन भी शामिल है.

पेट्रोलिंग वाहन पर भी बरसाए पत्थर

रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र की ये घटना बताई जा रही है, जहां 8 लेन पर रतलाम से झाबुआ एग्जिट प्वाइंट की तरफ जा रहे हैं वाहनों पर बड़े-बड़े पत्थर फेंके गए. झाबुआ एग्जिट प्वाइंट से सूचना मिलने पर NHAI का पेट्रोलिंग वाहन सर्चिंग के लिए निकला तो बदमाशों ने उन पर भी पथराव कर दिया. NHAI और टोल प्लाजा प्रबंधन ने इसकी शिकायत रावटी थाने में दर्ज करवाई है. पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध युवक को भी पकड़ा था लेकिन पुलिस ने उसे पूछताछ कर छोड़ दिया.

delhi mumbai express way danger
पत्थरबाजी में क्षतिग्रस्त कार की विंड शील्ड (Etv Bharat)

पुलिस ने किए कई प्रयास, नहीं थम रही पत्थरबाजी

गौरतलब है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को शुरू हुए करीब 1 वर्ष से अधिक समय बीत चुका है लेकिन रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र से लेकर झाबुआ के थांदला थाना क्षेत्र तक वाहनों पर पथराव की करीब दो दर्जन घटनाएं हो चुकी हैं. रतलाम पुलिस ने 8 लेन पर पुलिस चौकी खोले जाने के प्रस्ताव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाने और युवाओं से संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए थे. लेकिन फिर भी ये घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

उद्यानिकी अधिकारी की कार पर हमला

एक बार फिर 8 लेन पर हुई पथराव की घटना से इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रविवार और सोमवार की रात झाबुआ जिले में पदस्थ उद्यानिकी अधिकारी नीरज सांवले की कार पर चार बड़े पत्थर मारे गए, जिससे उनकी कार के कांच टूट गए. हालांकि, उन्होंने कार को रोका नहीं और धीमी रफ्तार के साथ थांदला एग्जिट प्वाइंट पर पहुंचकर इसकी शिकायत की.

यह भी पढ़ें-

ऐसे ही 4 अन्य यात्रियों को भी रावटी के पास पथराव का सामना करना पड़ा है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदार ने बताया, '' घटना की शिकायत रावटी थाने पर की गई है. 8 लेन पर पेट्रोलिंग टीम लगातार रात में गश्त करती है लेकिन कुछ बदमाश पेट्रोलिंग पार्टी को भी निशाना बना रहे हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.