विदिशा।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पर सभी वाहनों को चेक करने के बाद ही छोड़ा जा रहा है. अगर किसी वाहन में नगदी या गहने मिलते हैं तो उसे जब्त किया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इस प्रकार की कार्रवाई चल रही है. चेकिंग पॉइंट्स पर एफएसटी और एसएसटी की टीमों द्वारा वाहनों की लगातार जांच पड़ताल की जा रही है.
कार से करीब 35 किलो चांदी जब्त
इसी दौरान शुक्रवार देर रात विदिशा-भोपाल रोड स्थित भंडारी पैलेस के सामने बने चेकिंग पॉइंट पर टीम ने एक कार को रोका. कार में सोना-चांदी सहित नगदी रुपये, जिन्हें जब्त कर लिया गया. इस मामले में विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा का कहना है "चेकिंग के दौरान 30 से 35 किलो चांदी, 50 से 60 ग्राम सोना सहित नगदी बरामद हुई है. जिसकी आयकर विभाग द्वारा जांच की जा रही है."बता दें कि कार्रवाई के दौरान जांच कर रही टीमों से व्यापारियों की बहस हुई.
ये खबरें भी पढ़ें... |