विदिशा।शहर में कुत्तों के काटने से लोग गुस्से में हैं. जिला अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार बीते 5 दिन के दौरान 50 लोगों से अधिक महिला-पुरुषों व बच्चों को कुत्तों ने काटा है. इसके अलावा कई लोग विदिशा के प्राइवेट अस्पतालों में इंजेक्शन लगाने पहुंच रहे हैं. शहर के सभी हिस्सों से कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. जानकारों का कहना है कि गर्मी बढ़ने से कुत्तों को पर्याप्त खाना और पानी नहीं मिल रहा. इस कारण कुत्ते आक्रामक हो रहे हैं.
राहगीरों को बना रहे निशाना
गर्मी बढ़ने के साथ ही कुत्ते एक प्रकार से पागल हो रहे हैं. राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. इस माह बीते 5 दिन में 53 लोग कुत्तों के काटने के बाद अस्पताल पहुंचे. ये फिगर अस्पताल के टीकाकरण कक्ष से लिया गया है. उन्हें रैबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं. इसके पहले कुत्तों के शिकार लोगों को रैबीज का दूसरा, तीसरा और चौथा डोज भी नियमित रूप से लग रहा है. उनकी संख्या अलग है.
ALSO READ: |