लटेरी (विदिशा)। विदिशा जिले के लटेरी में नौनिहालों के हाल बेहाल है. लटेरी विकासखंड क्षेत्र में 20 से अधिक शालाएं भवनविहीन हैं. इन शालाओं में 35 शिक्षक खुले आसमान के नीचे लगभग 550 नौनिहालों को पढ़ाते हैं. बता दें कि विदिशा संसदीय क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद हैं. वह इससे पहले भी विदिशा से सांसद रह चुके हैं. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान साढ़े 18 साल तक मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन विदिशा जिले के गांवों के स्कूलों की हालत में कोई सुधार नहीं आया. इस मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल का कहना है "कई स्कूल भवनविहीन हैं. यहां भवन के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं."
कई गांवों में स्कूल भवन का नाम नहीं
खुले आसमान के नीचे बैठेकर पढ़ाई कर रहे नौनिहाल कोई कलेक्टर तो कोई इंजीनियर तो कोई डॉक्टर बनने का सपना देखता है. इन बच्चों के पैरेंट्स भी उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि बच्चे उनका और उनके गांव का नाम रोशन करेंगे. लेकिन हालात उन्हें आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. ये वे शालाएं है और वे गांव हैं जहां स्कूल के नाम से आज तक एक ईंट भी नहीं लगाई गई. नौनिहाल किसी दहलान, चबूतरा या पेड़ और मंदिर परिसरों सहित सामुदायिक भवनों में बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |