ETV Bharat / entertainment

500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी: दिल्ली पुलिस ने रिया चक्रवर्ती, 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया को भेजा समन - Rs 500 crore app Fraud Case - RS 500 CRORE APP FRAUD CASE

500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को समन भेजा है.

Rhea Chakraborty, Bharti Singh,Harsh Limbachiyaa
रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 6, 2024, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति-राइटर हर्ष लिम्बाचिया को दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया है. पुलिस ने तीनों को 500 करोड़ रुपये के ऐप-आधारित धोखाधड़ी की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है एक अधिकारी ने बीते शनिवार 5 अक्टूबर को इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने रिया, भारती और उनके पति हर्ष को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया, 'पुलिस ने हाईबॉक्स (HIBOX) नाम के मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़े स्कैम का भंडाफोड़ किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को हाई टर्न का वादा करके पैसा इनवेंस्ट करने के लिए लुभाया जाता था'.

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह उनके पति हर्ष लिम्बाचिया, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अभिषेक मल्हान, सौरव जोशी, पूरव झा, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित नौ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को इसके माध्यम से पैसा इनवेंट करने का लालच दिया.

मामले की जांच से जुड़े एक ऑफिसर ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं. एक्ट्रेस ने भी इस ऐप को प्रमोट करने में मदद की थी. ऑफिसर ने बताया कि पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट ने रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और उनके पति को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है.

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा को समन भेजा था, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ. ऑफिसर ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक कम्प्लेन्स मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने हाईबॉक्स मोबाइल ऐप का प्रमोशन किया और लोगों को ऐप के जरिए इसमें इनवेस्ट करने की सलाह दी.

हाईबॉक्स मोबाइल ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप में 30,000 से अधिक लोगों ने इनवेस्ट किया था. ऐप के जरिए आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत की गारंटी रिटर्न का वादा किया था, जो महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. पुलिस ने बताया कि स्कैम के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें:

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति-राइटर हर्ष लिम्बाचिया को दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया है. पुलिस ने तीनों को 500 करोड़ रुपये के ऐप-आधारित धोखाधड़ी की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है एक अधिकारी ने बीते शनिवार 5 अक्टूबर को इसकी पुष्टि की है. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने रिया, भारती और उनके पति हर्ष को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दावा किया, 'पुलिस ने हाईबॉक्स (HIBOX) नाम के मोबाइल एप्लीकेशन से जुड़े स्कैम का भंडाफोड़ किया है. इस ऐप के जरिए लोगों को हाई टर्न का वादा करके पैसा इनवेंस्ट करने के लिए लुभाया जाता था'.

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, कॉमेडियन क्वीन भारती सिंह उनके पति हर्ष लिम्बाचिया, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अभिषेक मल्हान, सौरव जोशी, पूरव झा, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित नौ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने ऐप को बढ़ावा दिया और लोगों को इसके माध्यम से पैसा इनवेंट करने का लालच दिया.

मामले की जांच से जुड़े एक ऑफिसर ने बताया कि रिया चक्रवर्ती भी उन लोगों में शामिल थीं. एक्ट्रेस ने भी इस ऐप को प्रमोट करने में मदद की थी. ऑफिसर ने बताया कि पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट ने रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और उनके पति को अगले सप्ताह जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है.

शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, लक्ष्य चौधरी और पूरव झा को समन भेजा था, लेकिन कोई भी जांच में शामिल नहीं हुआ. ऑफिसर ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक कम्प्लेन्स मिले हैं, जिनमें कहा गया है कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स ने हाईबॉक्स मोबाइल ऐप का प्रमोशन किया और लोगों को ऐप के जरिए इसमें इनवेस्ट करने की सलाह दी.

हाईबॉक्स मोबाइल ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था. इस ऐप में 30,000 से अधिक लोगों ने इनवेस्ट किया था. ऐप के जरिए आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत की गारंटी रिटर्न का वादा किया था, जो महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता था. पुलिस ने बताया कि स्कैम के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.