ETV Bharat / state

विधायक हों या मंत्री, मैहर मंदिर में चमकाया रुतबा तो देवी नहीं देंगी दर्शन - NO VIP DARSHAN IN MAIHAR - NO VIP DARSHAN IN MAIHAR

शारदा माता मंदिर मैहर में नवरात्रि के मौके पर वीआईपी दर्शन बंद हैं. इसी व्यवस्था को लेकर विधायक ने एसडीएम को फटकार लगाई है.

MAIHAR MAA SHARDA TEMPLE
शारदा माता मंदिर मैहर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Oct 4, 2024, 12:13 PM IST

मैहर: त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी धाम में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र मेले की शुरुआत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा बीते दिनों एक फरमान जारी किया था कि यहां वीआईपी सेवा पूर्ण रूप से बन्द रहेगी और गाड़ियां बैरियर के पास ही खड़ी रहेंगी. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें विधायक कह रहे हैं, '' वीआईपी के चक्कर में मजाक बन गए, तेरही करके रख दिए.''

मैहर मंदिर में वीआईपी दर्शन पूर्णतः बंद ?

मैहर कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि नवरात्रि में मंदिर में वीआईपी दर्शन पूर्णतः बंद रहेंगे और गाड़ियां निर्धारित स्थान पर ही पार्क की जाएंगी. मैहर विधायक ने भी इस चीज को लेकर सख्ती के आदेश दिए थे, लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही इन आदेशों को तोड़ते हुए यूपी नंबर की गाड़ियां रोपवे दफ्तर के पास नजर आईं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सांसद गणेश सिंह ने मैहर के जिम्मेदार अफसरों से पूछा, '' क्या हुआ मैहर मेला व्यवस्था का. कैसे सुबह से बाहर की गाड़ियां अंदर चली गईं. आप लोगों की भी गाड़ियां यहां पर खड़ी रहें तो सबको लगेगा जब कलेक्टर की गाड़ी यहां खड़ी है, तो वो भी यही खड़ी करेंगे. आज सुबह बाहर की गाड़ियां रोपवे तक चली गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है.''

देखें वीडियो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नवरात्र के पहले दिन ही मैहर में भक्तों का सैलाब, यहां आप भी करें मां शारदा के अद्भुत दर्शन

50 साल से मैहर वाली मां शारदा का एक शख्स कर रहा पूजा, अखंड़ ज्योति से उठा पर्दा

मैहर विधायक ने एसडीएम को लगाई फटकार

तभी मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने एसडीएम से कहा ''वाह भैया यार क्या कंट्रोल किए, तेरही करके रख दिए. हम अपनी गाड़ी लेके नहीं जा रहे.'' इसी दौरान एसडीएम ने भी कहा कि हम भी अपनी गाड़ी खुद लेके नहीं गए. विधायक ने कहा, सवाल ये है कि एक गाड़ी क्यों जाएगी, नियम तो नियम है.

मैहर: त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा देवी धाम में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र मेले की शुरुआत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा बीते दिनों एक फरमान जारी किया था कि यहां वीआईपी सेवा पूर्ण रूप से बन्द रहेगी और गाड़ियां बैरियर के पास ही खड़ी रहेंगी. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसमें विधायक कह रहे हैं, '' वीआईपी के चक्कर में मजाक बन गए, तेरही करके रख दिए.''

मैहर मंदिर में वीआईपी दर्शन पूर्णतः बंद ?

मैहर कलेक्टर ने आदेश दिए थे कि नवरात्रि में मंदिर में वीआईपी दर्शन पूर्णतः बंद रहेंगे और गाड़ियां निर्धारित स्थान पर ही पार्क की जाएंगी. मैहर विधायक ने भी इस चीज को लेकर सख्ती के आदेश दिए थे, लेकिन नवरात्रि के पहले दिन ही इन आदेशों को तोड़ते हुए यूपी नंबर की गाड़ियां रोपवे दफ्तर के पास नजर आईं. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें सांसद गणेश सिंह ने मैहर के जिम्मेदार अफसरों से पूछा, '' क्या हुआ मैहर मेला व्यवस्था का. कैसे सुबह से बाहर की गाड़ियां अंदर चली गईं. आप लोगों की भी गाड़ियां यहां पर खड़ी रहें तो सबको लगेगा जब कलेक्टर की गाड़ी यहां खड़ी है, तो वो भी यही खड़ी करेंगे. आज सुबह बाहर की गाड़ियां रोपवे तक चली गई. उसका वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है.''

देखें वीडियो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

नवरात्र के पहले दिन ही मैहर में भक्तों का सैलाब, यहां आप भी करें मां शारदा के अद्भुत दर्शन

50 साल से मैहर वाली मां शारदा का एक शख्स कर रहा पूजा, अखंड़ ज्योति से उठा पर्दा

मैहर विधायक ने एसडीएम को लगाई फटकार

तभी मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने एसडीएम से कहा ''वाह भैया यार क्या कंट्रोल किए, तेरही करके रख दिए. हम अपनी गाड़ी लेके नहीं जा रहे.'' इसी दौरान एसडीएम ने भी कहा कि हम भी अपनी गाड़ी खुद लेके नहीं गए. विधायक ने कहा, सवाल ये है कि एक गाड़ी क्यों जाएगी, नियम तो नियम है.

Last Updated : Oct 4, 2024, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.