ETV Bharat / bharat

बैंक अकाउंट है खाली, चिंता न करें बिना पैसे UPI से होगा पेमेंट, इस सुविधा का करें इस्तेमाल - Unified Payment Interface - UNIFIED PAYMENT INTERFACE

आज हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए कहीं से भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं.

UPI के जरिए घर बैठे-बैठे मिलेगा लोन
UPI के जरिए घर बैठे-बैठे मिलेगा लोन (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2024, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: बेशक टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक आज हम अपने बहुत सारे काम घर से बैठे कर पा रहे हैं. इसी तरह टेक्नोलॉजी ने पैसे का लेन-देन भी काफी आसान कर दिया है. आज हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI ) के जरिए कहीं से भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं. यही वजह है कि यूपीआई का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है.

ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कोई जरूरी पेमेंट करनी है, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है. इसके चलते आप पेमेंट नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस क्रेडिट लाइन प्लेटफॉर्म आपकी मदद कर सकता है. इस सुविधा को भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल ही पेश किया था. यूपीआई क्रेडिट लाइन के जरिए कोई भी यूपीआई यूजर बैंक अकाउंट में पैसा नहीं होने के बावजूद आवश्यक भुगतान कर सकता है.

रिजर्व बैंक ने शुरू की सुविधा
रिजर्व बैंक ने यूपीआई के जरिए ग्राहकों को क्रेडिट लाइन देने की अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि इसकी निगरानी नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) करेगा. बता दें कि इन सुविधा पर एक्सिस, HDFC, ICIC, इंडियन बैंक और PNB जैसे कई बैंक काम कर रहे हैं.

गौरतलब है यूपीआई क्रेडिट लाइन के तहत यूजर को एक निश्चित अमाउंट क्रेडिट के रूप में मिल जाती है, जिसे वह जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकता है. इस सर्विस को कोई भी शख्स एक्टिवेट करवा सकता है. इससे लोगों की निर्भरता क्रेडिट कार्ड पर कम हो जाएगी.

यूपीआई क्रेडिट लाइन कैसे करें एक्टिवेट ?
यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आपको संबंधित बैंक की ब्रांच पर या यूपीआई ऐप के जरिए आवेदन करना होगा. इस दौरान आवेदन पत्र में अपनी सालाना कमाई की डिटेल देनी होगी, साथ ही मांगे गए दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे.

उल्लेखनीय है यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन करने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड भी होना जरूरी है. इसके बाद जिस बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट सेट कर देगा. बैंक की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आप इसे यूपीआई ऐप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं.

यूपीआई से लिंक होने के बाद आप क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यूपीआई ऐप के जरिए क्रेडिट लाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स को अलग से यूपीआई पिन सेट करना होगा.

यह भी पढ़ें- UPI करने से पहले बंद कर दें यह ऑप्शन, वरना अकाउंट से पैसे खुद कटेंगे 'खटाखट'

नई दिल्ली: बेशक टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को आसान बना दिया है. बैंकिंग से लेकर शॉपिंग तक आज हम अपने बहुत सारे काम घर से बैठे कर पा रहे हैं. इसी तरह टेक्नोलॉजी ने पैसे का लेन-देन भी काफी आसान कर दिया है. आज हम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI ) के जरिए कहीं से भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट रिसीव भी कर सकते हैं. यही वजह है कि यूपीआई का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है.

ऐसे में कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कोई जरूरी पेमेंट करनी है, लेकिन आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है. इसके चलते आप पेमेंट नहीं कर पाते. ऐसी स्थिति में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस क्रेडिट लाइन प्लेटफॉर्म आपकी मदद कर सकता है. इस सुविधा को भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले साल ही पेश किया था. यूपीआई क्रेडिट लाइन के जरिए कोई भी यूपीआई यूजर बैंक अकाउंट में पैसा नहीं होने के बावजूद आवश्यक भुगतान कर सकता है.

रिजर्व बैंक ने शुरू की सुविधा
रिजर्व बैंक ने यूपीआई के जरिए ग्राहकों को क्रेडिट लाइन देने की अनुमति दे दी है. गौरतलब है कि इसकी निगरानी नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) करेगा. बता दें कि इन सुविधा पर एक्सिस, HDFC, ICIC, इंडियन बैंक और PNB जैसे कई बैंक काम कर रहे हैं.

गौरतलब है यूपीआई क्रेडिट लाइन के तहत यूजर को एक निश्चित अमाउंट क्रेडिट के रूप में मिल जाती है, जिसे वह जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकता है. इस सर्विस को कोई भी शख्स एक्टिवेट करवा सकता है. इससे लोगों की निर्भरता क्रेडिट कार्ड पर कम हो जाएगी.

यूपीआई क्रेडिट लाइन कैसे करें एक्टिवेट ?
यूपीआई क्रेडिट लाइन सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए आपको संबंधित बैंक की ब्रांच पर या यूपीआई ऐप के जरिए आवेदन करना होगा. इस दौरान आवेदन पत्र में अपनी सालाना कमाई की डिटेल देनी होगी, साथ ही मांगे गए दस्तावेज भी सबमिट करने होंगे.

उल्लेखनीय है यूपीआई क्रेडिट लाइन के लिए आवेदन करने वाले शख्स की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड भी होना जरूरी है. इसके बाद जिस बैंक आपकी क्रेडिट लिमिट सेट कर देगा. बैंक की ओर से अप्रूवल मिलने के बाद आप इसे यूपीआई ऐप्लीकेशन में लिंक कर सकते हैं.

यूपीआई से लिंक होने के बाद आप क्रेडिट लाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यूपीआई ऐप के जरिए क्रेडिट लाइन ट्रांजैक्शन के लिए यूजर्स को अलग से यूपीआई पिन सेट करना होगा.

यह भी पढ़ें- UPI करने से पहले बंद कर दें यह ऑप्शन, वरना अकाउंट से पैसे खुद कटेंगे 'खटाखट'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.