मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिस्क पर ही बनाएं यहां घूमने का प्लान, खतरे से खाली नहीं है यह टूरिस्ट पैलेस, ऐसे दिया जाता है हादसे को बुलावा - tourists increased Halali Dam

बारिश आते ही विदिशा जिले में स्थित हलाली डैम का नजारा खुशनुमा हो जाता है. बारिश के दौरान यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी हजारों की संख्या में सैलानी यहां पिकनिक मनाने आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 2:16 PM IST

विदिशा: विदिशा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित छोटी पचमढ़ी के नाम से मशहूर स्थल हलाली डैम पर इन दिनों सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. बारिश के इस मौसम में यहां पर आने के लिए प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. बावजूद इसके यहां पर सैकड़ों सैलानी परिवार के साथ नहाने और पिकनिक मनाने के लिए आ रहे हैं. बीते दिनों इस कुंड में नहाने के दौरान कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते कई लोग अपनी जान भी गवा बैठे हैं. लेकिन इस मनोरम दृश्य को देखने के बाद कोई भी अपने आप को यहां आने से रोक नहीं पाता है.

हलाली डैम में बढ़ी पर्यटकों की संख्या (ETV Bharat)

छोटी पचमढ़ी कहलाता है हलाली डैम
चारों ओर हरियाली से भरी पहाड़ियां और उनके बीच से बहते हुए झरने लोगों को स्वत्तः ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. विदिशा, रायसेन और भोपाल सहित आसपास से हजारों की तादात में सैलानी बारिश के समय इस लुभावने दृश्य को देखने के लिए चले आ रहे हैं. चारों ओर हरियाली और पहाड़ों से बहते झरने के बीच एक कुंड बना हुआ है. जिसमें नीला पानी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस वजह से इस जगह का नाम छोटी पचमढ़ी पड़ा है.

60 फीट ऊपर से गिरता है पानी (ETV Bharat)

Also Read:

निदान वाटर फॉल पर पिकनिक मना रहे थे दोस्त, एक लहर आई और युवक को ले डूबी

मंत्री जी आपका इलाका है, देखिए तो जान हथेली पर लिए बच्चे स्कूल जा रहे हैं

अमरगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मना रही थी फैमिली, अचानक नदी में आ गया सैलाब, घंटों फंसे रहे 5 लोग

विदिशा में स्थित हलाली डैम (ETV Bharat)

हलाली डैम में हो चुके हैं हादसे
छोटी पचमढ़ी के नाम से विख्यात हलाली डैम के आसपास पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. पर्यटक जान जोखिम में डालकर झरने का आनंद उठा रहे हैं. ऐसे में कभी भी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है. यहां लगभग 60 फीट ऊपर से पानी गिरता है, जो देखने में बड़ा मनोरम लगता है. लेकिन यहां कई हादसे हो चुके हैं. इसलिए यह जगह खतरे से खाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details