इंदौर: जिले की खजराना थाना पुलिस ने इलाके से गायब हुई 10 बाइकों के पीछे चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 नाबालिग समेत तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. इसमें चौकाने वाली बात ये है कि आरोपी गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए चोरी करता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 बाइकों को बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही अन्य लोग पकड़े जा सकते हैं.
बाइक में कार का हूटर लगाकर जा रहा था आरोपी
दरअसल, बीते दिनों खजराना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक युवक बाइक में कार के हूटर का प्रयोग कर बजाते हुए पुलिस के सामने से निकल रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गहनता से पूछताछ की. जिसके बाद नाबालिक के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी कृष्णा और विवेक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बुलेट समेत 10 महंगी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की है.
कुछ पैसा गर्लफ्रेंड पर भी करता था खर्च
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि शहर की पार्किंग से वाहनों को चुराकर ग्रामीणों क्षेत्रों में ले जाकर बेचते थे. बाइक बेचकर पैसों से अपना महंगा शौक पूरा करते थे. साथ ही कुछ रुपए अपने गर्लफ्रेंड पर भी खर्च करता था. पुलिस को इस मामले में कुछ और लोगों के शामिल होने का शक है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
- जेल से पैरोल पर निकलकर करता था चोरी, सिवनी में गायब हुई 22 बाइकों के पीछे चौंकाने वाली कहानी
- बेटे के इलाज के लिए ड्राइवरी कर इकट्ठा किए थे रुपए, साडू ने घर में डाल दिया डाका
एसीपी कुंदन मंडलोई ने कहा, "फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."