मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 7:19 PM IST

ETV Bharat / state

विदिशा में चड्ढी गैंग का आतंक, अंधेरी रात में गर्ल्स हॉस्टल में बोला धावा, गहनों पर किया हाथ साफ - VIDISHA CHADDI GANG TERROR

विदिशा में चड्ढी गैंग ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. चड्ढी गैंग आय दिन चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम देता है. इस कड़ी में चोरों ने अब विदिशा के कन्या छात्रावास को अपना निशाना बनाया है. सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया है.

VIDISHA TERROR OF CHADDI GANG
चड्डी गैंग ने पुलिस के नाक में किया दम (ETV Bharat)

विदिशा।मध्य प्रदेश के विदिशा के इंदिरा कॉम्पलेक्स कॉलोनी में स्थितकन्या छात्रावास में चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद चड्ढी गैंग के सदस्य छात्रावास में घुसे और हजारों रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए. वहां लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

विदिशा में चोरों ने कन्या छात्रावास में की चोरी (ETV Bharat)

चड्ढी गैंग ने हॉस्टल में बोला धावा

विदिशा शहर के कन्या छात्रावास में चार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में चोर हॉस्टल में घुसते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सभी चोर चड्ढी पहने हुए नजर आए और वे हाथों में हथियार भी लिए थे. चोरों ने जब छात्रावास में धावा बोला था, उस वक्त वहां के कर्मचारी मौजूद नहीं थे. वह अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे.

सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान चोरी

छात्रावास में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल में घुसे चड्ढी गैंग के सदस्यों ने कमरों के ताले तोड़कर वहां रखा सामान चोरी कर ले गए. साथ ही सोने चांदी के जेवर और कुछ अन्य चीजों के साथ-साथ टीवी के रिसीवर पर हाथ साफ किया. चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन 30,000 की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में मुख्यमंत्री के पुश्तैनी घर पास चोरी, महिला ने चोरी किए गमले, घटना सीसीटीवी में कैद

खुद के जाल में फंसा चोर, पुलिस को सूचना देने में अति उत्साह दिखाना पड़ा भारी, लाखों का माल बरामद

सीसीटीवी फुटेज खगांल रही पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि "सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को बारीकी से देखा जा रहा है. जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 18, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details