मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी में मिल रहे 5 नाले, स्नान करने आने वाले श्रद्धालु आहत - vidisha Betwa river polluted

विदिशा की ऐतिहासिक नदी बेतवा की दुर्दशा देखकर शहरवासी आहत हैं. बेतवा के घाटों पर गंदगी का अंबार लगा है. यहां सभी धर्मों के प्रमुख त्यौहारों पर आयोजन होते हैं. लेकिन विदिशा नगरपालिका व जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है.

vidisha Betwa river polluted drains flowing river
विदिशा की ऐतिहासिक नदी बेतवा की दुर्दशा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 10:37 AM IST

विदिशा की जीनवदायिनी बेतवा नदी में मिल रहे 5 नाले

विदिशा।पुराणों में वर्णित विदिशा की बेतवा नदी को कलयुग की गंगा भी कहा जाता है. बेतवा नदी विदिशा शहर के लिए जीवनदायनी मानी जाती है. पिछले कुछ सालों से लगातार बेतवा इस कदर प्रदूषित हो चुकी है कि अब उसका पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. शहर के 5 गंदे नाले इसी बेतवा नदी में मिलते हैं. इससे बेतवा हद से ज्यादा प्रदूषित हो चुकी है. ये हालत तब है, जब प्रमुख त्यौहारों पर यहां शहरवासी और आसपास के गांवों के लोग स्नान करने आते हैं.

सभी घाटों पर पसरी गंदगी, पानी बेहद प्रदूषित

बेतवा नदी में लंबे समय से श्रमदान करने आ रहे गोरेलाल प्रसाद गोहिया कहते हैं"यहां आते वर्षों बीत गए. नदी की दुर्दशा देख रहे हैं. एक समय ऐसा था जब इसी नदी में एक-एक मीटर की मछलियां पाई जाती थीं. अब इंच भर की मछलियां ढूंढने में आंखें तरस जाती हैं. विभिन्न घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. यहां का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा घाट जिसे जानकी घाट के नाम से भी जाना जाता है. भगवान राम भी लक्ष्मण के साथ मां सीता की खोज करते हुए यहां आए थे. इस घाट की हालत बहुत खस्ता है. क्योंकि नदी प्रदूषित हो चुकी है."

ये खबरें भी पढ़ें...

विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा की खस्ता हालत, हाईकोर्ट जाने की तैयारी में पर्यावरणविद्

इंदौर की नदियों को प्रदूषण मुक्त कराने के नाम पर भ्रष्टाचार, PM को लिखा पत्र

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित, अभी चालू नहीं

गोरेलाल प्रसाद गोहिया का कहना है"वर्तमान में यहां सभी धर्म के लोग घाट पर धार्मिक आयोजन करते हैं लेकिन नदी के विकास और सुधार के संबंध में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. समय रहते नहीं बचाया गया तो यहां का पानी हाथ लगाने लायक भी नहीं होगा."इस मामले में नगरपालिका सीएमओ धीरज शर्मा का कहना है"नदी में जो नाले मिल रहे हैं, उनमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर दिए गए हैं. इन्हें जल्द ही शुरू किया जाएगा. जिससे गंदा पानी नदी में न मिले. बेतवा नदी में साफ पानी मिले, इस योजना में जल्द से जल्द पूरे प्रयास किए जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details