ETV Bharat / state

बैतूल में चूहे ने रुकवा दी सुपरफास्ट ट्रेन, डेढ़ घंटे तक यात्री होते रहे परेशान - BETUL MOUSE STOPPED TRAIN

बैतूल में दिलचस्प मामला सामने आया है. एक चूहे के चक्कर में करीब डेढ़ घंटे ट्रेन रोकनी पड़ी.

BETUL MOUSE STOPPED TRAIN
बैतूल में चूहे ने रुकवा दी सुपरफास्ट ट्रेन (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:54 PM IST

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही ट्रेन आकर रुकी, ट्रेन के एसी कोच बी-7 में चूहे ने एक वायर काट दिया. जिससे झुलस गया. तभी कोच में धुंआ उठने लगा. एसी कोच में धुएं के कारण सायरन बजने लगा. जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे. जिस पर आरपीएफ एवं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिस पर ट्रेन में तैनात एसी मैकेनिक द्वारा मौके में पहुंचकर सुधार कार्य किया गया. इसके बाद करीब 7 बजे ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया.

चूहे के कारण हुआ था शर्ट सर्किट

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री विजय ने बताया कि "मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, लेकिन इस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रोका गया था. इसी दौरान ट्रेन के बी-7 कोच में धुआं उठने लगा. जिससे ट्रेन में अलार्म बजा जिससे यात्री घबरा गए. आरपीएफ और एसी मैकेनिक मौके पर पहुंचे. जहां से धुंआ निकल रहा था. वहां खोलकर देखा तो वहां चूहा जल रहा था. जिस पर सुधार कार्य किया गया.

डेढ़ घंटे तक यात्री होते रहे परेशान (ETV Bharat)

स्पेशल ट्रेन के इंजन में आई खराबी

घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढोडरामोहार रेलवे स्टेशन के मंगलवार शाम को बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई. जिसके चलते करीब 2 घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा. वही ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बरबतपुर, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

रेलवे के पीआरओ ने घटना से किया इनकार

वहीं मध्य रेल डीआरएम नागपुर मंडल के पीआरओ यस जमबन्दू ने बताया कि ट्रेन में धुआं उठने एवं खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है.

बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन एक चूहे के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही. घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शाम करीब 5.30 बजे जैसे ही ट्रेन आकर रुकी, ट्रेन के एसी कोच बी-7 में चूहे ने एक वायर काट दिया. जिससे झुलस गया. तभी कोच में धुंआ उठने लगा. एसी कोच में धुएं के कारण सायरन बजने लगा. जिससे यात्री घबरा गए और ट्रेन से नीचे उतरने लगे. जिस पर आरपीएफ एवं रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिस पर ट्रेन में तैनात एसी मैकेनिक द्वारा मौके में पहुंचकर सुधार कार्य किया गया. इसके बाद करीब 7 बजे ट्रेन को इटारसी की ओर रवाना किया गया.

चूहे के कारण हुआ था शर्ट सर्किट

ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री विजय ने बताया कि "मन्नारगुडी से जोधपुर जा रही सुपरफास्ट ट्रेन का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं था, लेकिन इस ट्रेन को घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रोका गया था. इसी दौरान ट्रेन के बी-7 कोच में धुआं उठने लगा. जिससे ट्रेन में अलार्म बजा जिससे यात्री घबरा गए. आरपीएफ और एसी मैकेनिक मौके पर पहुंचे. जहां से धुंआ निकल रहा था. वहां खोलकर देखा तो वहां चूहा जल रहा था. जिस पर सुधार कार्य किया गया.

डेढ़ घंटे तक यात्री होते रहे परेशान (ETV Bharat)

स्पेशल ट्रेन के इंजन में आई खराबी

घोड़ाडोंगरी और इटारसी सेक्शन में ढोडरामोहार रेलवे स्टेशन के मंगलवार शाम को बेंगलुरु से दानापुर जा रही स्पेशल ट्रेन के इंजन में खराबी आ गई. जिसके चलते करीब 2 घंटे तक ट्रेन को रोकना पड़ा. वही ट्रेन के इंजन में आई खराबी के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को बरबतपुर, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, मरामझिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया.

रेलवे के पीआरओ ने घटना से किया इनकार

वहीं मध्य रेल डीआरएम नागपुर मंडल के पीआरओ यस जमबन्दू ने बताया कि ट्रेन में धुआं उठने एवं खराबी की कोई सूचना नहीं मिली है.

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.