छिन्दवाड़ा : 10 सालों से फरार अपराधी व क्षेत्र का निगरानी शुदा बदमाश तांत्रिक के भेष में मिला है. छिंदवाड़ा एसपी ऑफिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा पिता कामता प्रसाद नागले कई प्रकरणो में 10 सालों से फरार था. आरोपी की जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस हरकत में आई और फिर इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ.
बाबा बनकर फरारी काट रहा था आरोपी
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव राजेश सिंह बंजारे, थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में थाना नवेगांव में टीम गठित की गई और फरार आरोपी को पकड़ने की प्लानिंग की गई. पुलिस को इस दौरान पता चला कि आर्म्स एक्ट समेत 10 मामलों में आरोपी रिक्की उर्फ कमलेश सारणी, बैतूल, चिचोली, बंगाल व माता कामख्या मंदिर के एक आश्रम में स्थान व नाम बाबा उर्फ मोनू धुर्वे बदलकर फरारी काट रहा है.
कामाख्या मंदिर में सीखी तंत्र विद्या, कई को ठगा
छिंदवाड़ा पुलिस के मुताबिक, '' आरोपी ने कामाख्या मंदिर के आश्रम में 11 महीने रहकर तंत्र विध्या सीखी और बाबा बनकर कई लोगों को ठगा. वह अपने तंत्र जाल में फंसाकर लोगों को यह भरोसा दिला देता था कि वह पैसों की बरसात करा देगा और फिर पूजा पाठ के नाम पर पैसे आदि लेकर रफुचक्कर हो जाता था. यह बात भी सामने आई कि वह किसी भी स्थान पर ज्यादा दिन तक नही रुकता था. पुलिस टीम द्वारा थाना चिचोली (बैतूल) क्षेत्रान्तर्गत पहुंचकर रिक्की उर्फ कमलेश उर्फ बाबा उर्फ मोनू पिता कामता प्रसाद नागले को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.