भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार 2028 में होने वाले सिंहस्थ को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. सिंहस्थ में उज्जैन और इसके आसपास के शहरों के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए तीन नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. बुधवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इन तीन सड़कों को मंजूरी दे दी गई. उज्जैन और इंदौर के बीच फोरलेन हाईवे बनने से ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर होगी. कैबिनेट की बैठक में कई और भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
इन तीन सड़कों को दी गई मंजूरी
सिंहस्थ को देखते हुए राज्य सरकार ने उज्जैन शहर का एक नया बायपास बनाने का निर्णय लिया है. यह बायपास 20 किलोमीटर का होगा. 4 लेन के इस बायपास पर 701 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी. इसे 2028 में होने वाले सिंहस्थ के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा.
कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2024
💠 सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत इंदौर-उज्जैन में ₹2,312 करोड़ से अधिक राशि के सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृति@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #CabinetDecisionMP #MPCabinetDecisions pic.twitter.com/T1UQB918A9
- इंदौर और उज्जैन के बीच 41 किलोमीटर की एक और नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस सड़क की खासियत यह होगी कि यह पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया से होकर गुजरेगी. साथ ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से भी इसका रूट होगा. इससे इस सड़क के निर्माण से औद्योगिक क्षेत्र में भी गति आएगी. इसके लिए कैबिनेट ने 1370 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं, उज्जैन सिंहस्थ बाईपास सहित विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए राशि की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 4, 2024
-नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश… pic.twitter.com/ALPztY1Nb0
- इसके अलावा देपालपुर और इंगोरिया के बीच 2 लेन की नई सड़क बनाई जाएगी. यह सड़क 32 किलोमीटर की होगी और इस पर 239 करोड़ खर्च होंगे. इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है.
2025 उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा
प्रदेश की मोहन सरकार ने साल 2025 को उद्योग और रोजगार वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को गति देने के लिए सरकार ने एमएसएमई, उद्योग विभाग के अलावा माइनिंग, ऊर्जा, उद्यानिकी सहित उद्योग क्षेत्र से जुड़े विभागों को साल भर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं. विभागों को जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश में उनके विभागों से जुड़े उद्योग कैसे आएं और रोजगार के अवसर कैसे बढ़ें.
मानव मूल्यों की पथ प्रदर्शक है गीता ...
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 4, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर पूरे मध्यप्रदेश में गीता जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, 11 दिसंबर को सभी जिलों में गीता जयंती के भव्य समारोह आयोजित किए जाएंगे। तानसेन समारोह भी इस बार भव्य रूप में मनाया जाएगा
-नगरीय… pic.twitter.com/KPI7p9X3lU
- नर्मदापुरम में बनेगा देश का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग पार्क, हजारों करोड़ का होगा निवेश
- मध्य प्रदेश में आएगा भर-भरकर निवेश, सात समंदर पर मोहन यादव ने बिछाया जाल
- एमपी को मिला 78000 करोड़ का निवेश, विदेश दौरे से झोली भरकर सौगात लाए मोहन यादव
- बैठक में मुख्यमंत्री ने गीता जयंती को प्रदेश भर में धूमधाम से मनाए जाने के निर्देश दिए हैं. 8 से 11 दिसंबर तक उज्जैन में और 11 दिसंबर को भोपाल सहित प्रदेश भर में इसका आयोजन किया जाएगा.
मध्यप्रदेश, पूरे देश में वन्यजीवों के लिए आदर्श स्थान है...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2024
प्रदेश सरकार ने टाइगर रिजर्व के लिए मंजूरी देना प्रारंभ किया है। अन्य महाद्वीप से लाए गए चीतों का परिवार भी बढ़ रहा है, आज दो और चीतों को खुले बाड़े में छोड़ा जा रहा है।
चीता दिवस की सभी को शुभकामनाएं : CM… pic.twitter.com/spBnLMkZ9n