ETV Bharat / bharat

क्या बदल जाएगी सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दिया जवाब - UNION MINISTER JITENDRA SINGH

Jitendra Singh: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में संशोधन को लेकर जवाब दिया.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2024, 6:17 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है. लोकसभा में बुधवार को इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी. बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारी 60 साल की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होते हैं.

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में संशोधन की किसी योजना के बारे में पूछे गए सावल के लिखित जवाब में कहा, "सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है." सिंह ने यह भी कहा कि सरकार, सरकारी कामकाज के अनुसार आवश्यकता के आधार पर, सिविल सेवाओं में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नीतियों, कार्यक्रमों और अन्य उपायों के निर्माण में निरंतर लगी हुई है.

मिशन मोड में रोजगार मेलों का आयोजन
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले सभी केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSUs), स्वायत्त निकायों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मिशन मोड में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को सिविल सेवाओं में रोजगार मिल सके.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों को समय-समय पर रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- नागपुर के मेयर, तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में वापसी, ऐसा रहा फडणवीस का राजनीतिक सफर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव करने का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है. लोकसभा में बुधवार को इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी. बता दें कि फिलहाल केंद्र सरकार के कर्मचारी 60 साल की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होते हैं.

कार्मिक राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में संशोधन की किसी योजना के बारे में पूछे गए सावल के लिखित जवाब में कहा, "सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है." सिंह ने यह भी कहा कि सरकार, सरकारी कामकाज के अनुसार आवश्यकता के आधार पर, सिविल सेवाओं में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए नीतियों, कार्यक्रमों और अन्य उपायों के निर्माण में निरंतर लगी हुई है.

मिशन मोड में रोजगार मेलों का आयोजन
उन्होंने कहा कि रोजगार मेले सभी केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों, विभागों, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (CPSUs), स्वायत्त निकायों, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में संस्थानों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए मिशन मोड में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को सिविल सेवाओं में रोजगार मिल सके.

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों को समय-समय पर रिक्त पदों को समयबद्ध तरीके से भरने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें- नागपुर के मेयर, तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में वापसी, ऐसा रहा फडणवीस का राजनीतिक सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.