उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि प्रदर्शनी और पशु प्रतियोगिता में 9 करोड़ का 'विधायक' भैंसा बना ओवर ऑल चैंपियन

मेरठ में चल रहे कृषि मेले में पहुंचे करोड़ों के भैंसें, प्रदर्शनी और प्रतियोगिता की गई आयोजित, जानिए किसके पशु को कौन सा स्थान मिला

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Etv Bharat
विधायक' भैंसा बना ओवर ऑल चैंपियन. (Etv Bharat)

मेरठः सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित किसान मेले में पशु प्रदर्शनी एवं पशु प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें
पशुपालक पद्मश्री नरेंद्र सिंह का मुर्रा नस्ल के विधायक नाम का भैंसा ओवरऑल चौम्पियन घोषित किया गया. पशुप्रदर्शनी में विभिन्न श्रेणियों के 73 पशुओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें 43 पशु राज्य और 30 पशु अखिल भारतीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया.

पशु सौंदर्य प्रतियोगिता में देशी और संकर नस्ल के सांड, देशी और संकर नस्ल के गाय, दो दांत की बिन बछड़ी, सूखी गाय, दूध देने वाली गाय, संकर गाय, मुर्रा नस्ल की भैंस, चौम्पियन ऑफ चौम्पियन समेत कुल 25 श्रेणियों की प्रतियोगिता हुईं. अखिल भारतीय देसी नसल सांड में अनूपगढ़ के पशुपालक विनोद की साहिवाल गाय प्रथम स्थान मिला. राज्यस्तर देसी नसल सांड में मोदिनगर के उमंग अहलावत की साहिवाल गाय प्रथम घोषित हुई. उत्तरप्रदेश देसी नसल श्रेणी प्रतियोगिता में अर्जुन कुमार की बछड़ी प्रथम घोषित हुई. इसके इलावा पशुपालक सुरेंदर कुमार (गांव पबरसा), अजय सिंह (गांव मदीना, रोहतक, हरियाणा), सुनील यादव, विशाल, निशांत कुमार के पशुओं को विभिन्न श्रेणियों मे प्रथम घोषित किया गया.

मुर्रा नस्ल की भैंसो की विभिन्न श्रेणियों मे पशुपालक सुभाष सिंह, महेंदर सिंह, अनिल कुमार, राहुल कुमार, हितेश, नितिन राणा, दिंकुर गिल्ल, नरेंदर और नितिन डांगी के पशुओं ने प्रथम स्थान पाया. विराट, विधायक, अनमोल, प्रीता, रानी, उम्मीद, शेरू, श्रुति इत्यादि मुर्रा नस्ल के पशु, पशु प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र रहे. नागोर से आए संजय चौहान के बैलों की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही और अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. पशुपालक पद्मश्री नरेंद्र सिंह का मुर्रा नस्ल का विधायक नाम का झोटा ओवरऑल चौम्पियन घोषित हुआ. बता दें कि विधायक भैंसे की कीमत 9 करोड़ है. जबकि मुकाबले में अनेक अलग-अलग कीमत के भैंसे भी मौजूद थे.

इसे भी पढें-पैसों के पेड़ हैं ये 3 भैंसे; कीमत 42 करोड़ रुपए, रोज खाते हैं काजू-बादाम, गुड़-घी, दूध और अंडे

ABOUT THE AUTHOR

...view details