लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है. इससे बारिश का सिलसिला अब थम जाएगा तथा आसमान साफ रहेगा. यूपी में कुछ दिनों से हो रही बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही हो रही थी. लेकिन, अब इसके खत्म होने से बारिश थम जाएगी. मौसम विभाग ने 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन से तापमान में भारी गिरावट होने का अंदेशा जताया है. साथ ही घना कोहरा छाने की संभावना जताई है.
इस बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर घना कोहरा छाया रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में अधिकतम न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. अभी तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे हैं, जिससे ठंड का असर कम हुआ था, लेकिन अब फिर से ठंडक में वृद्धि होगी.
यूपी के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
लखनऊ में आज का मौसम: लखनऊ में गुरुवार को सुबह-शाम कोहरा छाया रहा, दिन में आसमान साफ रहे, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
अयोध्या रहा सबसे ठंडा: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला गुरुवार को सबसे गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो समान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अयोध्या में 8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर अब समाप्त हो रहा है, जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. 26 जनवरी से यूपी में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. इस दौरान बर्फीली हवाएं चल सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः यूपी में बारिश का अलर्ट; 48 जिलों में घना कोहरा, विजिबिल्टी शून्य, हाथरस में सुबह से हो रही झमाझम बरसात