हरदोई : हरदोई पुलिस ने पूर्व विधायक सुभाष पासी को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन के साथ ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है. हरदोई पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुंबई से की है. गुरुवार को पूर्व विधायक को कोर्ट में पेश किया गया. पूर्व विधायक पर पहले भी कई लोगों के साथ धोखाधड़ी कर धन को हड़पने के आरोप लग चुके हैं.
पूर्व विधायक पर 10 अक्टूबर 2023 को शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज के निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता ने अभियोग पंजीकृत कराया था. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक ने धोखाधड़ी की थी. वहीं, लोगों का कहना है की हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की तत्परता के चलते पूर्व विधायक की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो पाई है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज निवासी चंद्र प्रकाश गुप्ता ने 10 अक्टूबर 2023 को पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि गाजीपुर निवासी पूर्व विधायक सुभाष पासी जो कि मुंबई में रहते हैं, सुभाष पासी से उनकी मुलाकात पड़ोसी अक्षय अग्रवाल के जरिए हुई थी. सुभाष ने बताया था कि वह प्रॉपर्टी का काम करते हैं. प्रकाश चंद्र गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके द्वारा एक फ्लैट खरीदने के सिलसिले में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल के पास पूर्व विधायक सुभाष पासी को लेकर गया था. वहां कई लोगों की मौजूदगी में आबकारी मंत्री की बहन रुचि गोयल ने 49 लाख रुपये का चेक सुभाष पासी और रीना पासी को दे दिया था, लेकिन उसने प्लैट नहीं दिए.
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में हरदोई में वर्ष 2023 में रीना पासी और सुभाष पासी के विरुद्ध 49 लाख रुपये हड़पने और फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी. इस मामले में अब लगभग डेढ़ साल बाद देहात कोतवाली पुलिस ने सुभाष पासी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस में पूर्व विधायक सुभाष पासी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गए पूर्व विधायक सुभाष पासी गाजीपुर जनपद की सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं. वर्ष 2012 वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी का टिकट पर सैदपुर सीट से विधायक चुने गए थे. वर्ष 2022 का चुनाव भाजपा के टिकट पर सैदपुर से लड़ा था, लेकिन तब सुभाष पासी वहां से हार गए थे.
यह भी पढ़ें: हरदोई में मंत्री असीम अरुण बोले- संभल में बवाल मचाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, तोड़ने का काम करते हैं अखिलेश