फिरोजाबाद : यूपी के फिरोजाबाद जनपद में पत्नी का इलाज कराते-कराते कर्जदार हुए शख्श ने कर्ज चुकाने के लिए अपने ही मालिक के रुपये चोरी कर लिए और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी. पुलिस ने मामले की जब जांच पड़ताल की तो मामला झूठा पाया गया. पुलिस को झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार लाइनपार इलाके के गांव ढोलपुरा निवासी सुबोध पुत्र लाखन सिंह, निखिल अग्रवाल निवासी मोहल्ला दुली के यहां नौकरी करता है. निखिल अग्रवाल ने 86 हजार 650 रुपए सुबोध को दिए थे कि वह इस पैसे को श्री नाथ ग्लास कारखाने में पहुंचा दे. इस पैसे से कारखाने में लेबर को मजदूरी का भुगतान करना था. सुबोध ने पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ लूट की वारदात हो गयी है. बगैर नंबर की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर उससे पूरा कैश लूट लिया. लूट की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग खंगाली तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.
कोतवाली दक्षिण प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब सुबोध से सख्ती से पूछताछ की तो सुबोध ने बताया कि उसके साथ किसी तरह की लूट नहीं हुई है. उसने पैसे को घर पर छिपा दिया है. उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती है. इलाज कराते-कराते उस पर कर्ज हो गया था और कर्जदार पैसे की डिमांड कर रहे थे लिहाजा कर्जदारों का कर्ज चुकाने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी रची. पुलिस ने सुबोध को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशान देही पर 86 हजार 650 रुपये की नगदी को भी उसके घर से बरामद कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : यूपी में आज से बदलेगा मौसम; 21 जिलों में बारिश का अलर्ट, 2 से 3 डिग्री गिरेगा तापमान