कोटा :शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके के एक कोचिंग संस्थान के टॉयलेट में छिपाकर मोबाइल कैमरे से लड़कियों के विडियो रिकॉर्ड करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कई गर्ल्स के वीडियो भी इस दौरान रिकॉर्ड कर लिए. मंगलवार को इस मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद कोचिंग संस्थान ने पुलिस को सूचना दी.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है कि आरोपी कोचिंग संस्थान में सफाईकर्मी है. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उसके मोबाइल में कुछ वीडियो भी मिले हैं.
इसे भी पढ़ें-गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में मिला हिडन कैमरा, लड़कों के छात्रावास में बिके वीडियो, छात्राओं का प्रदर्शन - Andhra Pradesh
जांच में जुटी पुलिस :पुलिस उप अधीक्षक तृतीय राजेश कुमार टेलर का कहना है कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उसे इस मामले में गिरफ्तार भी किया जाएगा. आरोपी मोबाइल को कब से वॉशरूम में जाकर रख रहा था, यह भी जांच का विषय है. प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि वह दो-तीन दिन से मोबाइल वॉशरूम में रख रहा था. इस संबंध में फॉरेंसिक जांच करवाई जाएगी, जिससे साफ होगा कि मोबाइल में रिकॉर्डिंग कब से की जा रही थी. कोई वीडियो वायरल हुआ है या नहीं, इस पर डीएसपी टेलर का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. उसके मोबाइल में कुछ वीडियो जरुर मिले हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.