उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाठी से ई रिक्शा का शीशा तोड़ने वाले पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, निलंबित - पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

मिर्जापुर के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी (Video viral of policeman) का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी लाठी से ई रिक्शा की शीशा तोड़ते हुए दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 1:51 PM IST

वायरल वीडियो.

मिर्जापुर :यूपी के मिर्जापुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सिपाही ई रिक्शा का शीशा लाठी से तोड़ते हुए नजर आ रहा है, साथ ही चालक को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर तिराहे का बताया जा रहा है.

सवारी उतारते समय लगी थी टक्कर :जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को ई रिक्शा चालक सवारी उतारकर मोड़ रहा था. इस दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर से नाराज बाइक सवार पुलिसकर्मी ने लाठी से ई रिक्शे का शीशा तोड़ दिया. सड़क पर पुलिसकर्मी की दबंगई का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित ई रिक्शा चालक शिवचरण ने बताया कि शीतला मंदिर के पास सवारी उतारने के बाद ई रिक्शा को मोड़ रहा था. इस दौरान बाइक सवार पुलिसकर्मी से टक्कर हो गई. आरोप है कि बाइक रोककर पुलिसकर्मी ने लाठी से ई रिक्शे का शीशा पूरी तरह से तोड़ दिया, साथ ही पिटाई करते हुए चाभी लेकर चले गए. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विभागीय जांच का आदेश :वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है. जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर तिराहे के पास पीआरवी 112 के सिपाही द्वारा ई रिक्शा का शीशा तोड़े जाने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सिपाही राजेश राम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है. शीशा तोड़े जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है.

यह भी पढ़ें : 'पुलिसवाले ई-रिक्शा का शीशा तोड़ देते हैं, टायर पंचर कर देते हैं, साहब हमलोग कहां जाएं...'

यह भी पढ़ें : सर्दी में एक बंदर 'चौकी' के अंदर, हीटर के सामने कुर्सी पर बैठा, सिपाही के हाथ से खाए बिस्कुट; VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details