मिर्जापुर :यूपी के मिर्जापुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सिपाही ई रिक्शा का शीशा लाठी से तोड़ते हुए नजर आ रहा है, साथ ही चालक को खींचकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. यह वीडियो कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर तिराहे का बताया जा रहा है.
सवारी उतारते समय लगी थी टक्कर :जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को ई रिक्शा चालक सवारी उतारकर मोड़ रहा था. इस दौरान एक बाइक से टक्कर हो गई. टक्कर से नाराज बाइक सवार पुलिसकर्मी ने लाठी से ई रिक्शे का शीशा तोड़ दिया. सड़क पर पुलिसकर्मी की दबंगई का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया. पीड़ित ई रिक्शा चालक शिवचरण ने बताया कि शीतला मंदिर के पास सवारी उतारने के बाद ई रिक्शा को मोड़ रहा था. इस दौरान बाइक सवार पुलिसकर्मी से टक्कर हो गई. आरोप है कि बाइक रोककर पुलिसकर्मी ने लाठी से ई रिक्शे का शीशा पूरी तरह से तोड़ दिया, साथ ही पिटाई करते हुए चाभी लेकर चले गए. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.