बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी का फैसला लिया था. बिहार के सीमावर्ती राज्य झारखंड, उतर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में शराब की बिक्री होती है. इन राज्यों में शराब में शराब की तस्करी होती है. जिस वजह से बिहार में शराब की बिक्री हो रही है. सिवान में शराब की बोतल के साथ एक व्यक्ति का सड़क पर घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन की किरकिरी हो रही है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलः घटना के संबंध में बताया जाता है महराजगंज अनुमंडल के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के बाजार के समीप एक व्यक्ति आरा मशीन चलाता है. रोज की तरह आरा मशीन से काम कर जब घर लौट रहा था, तभी उसने पहले शराब पी रखी थी. शराब की पाउच हाथ में लेकर सड़क पर शोर मचा रहा था. शराब की पैकेट हाथ में देखकर कुछ युवकों ने उस व्यक्ति का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करता है.