मुंगेली :छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दिन पंचायत वेब सीरीज का एक सीन रीक्रिएट हो गया. दरअसल यहां के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड में प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें ध्वजारोहण के लिए क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले आए थे. इस दौरान ध्वजारोहण के बाद विधायक महोदय को सफेद कबूतर उड़ाने के लिए दिए गए. विधायक जी ने बड़े आराम से कबूतरों को उड़ा दिया.लेकिन इसके बाद जब एसपी साहब ने कबूतर उड़ाया तो देखिए क्या हुआ.
GO कबूतर GO :मुंगेली जिले के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को भी इस मौके पर कबूतर उड़ाने के लिए दिया गया.लेकिन एसपी साहब ने जैसे ही कबूतर को उड़ाया तो कबूतर आसमान में जाने के बजाय जमीन पर गिर गया. कबूतर के गिरने के बाद एसपी साहब ने वहां मौजूद कर्मचारी को घूर के देखा,इसके बाद जब उन्हें अहसास हुआ तो कबूतर की सुध लेने दौड़ पड़े. अब इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना का वीडियो देखकर पंचायत वेब सीरीज को याद कर उससे कबूतर की तुलना कर रहे हैं.इस घटना के बाद तुरंत दूसरा कबूतर एसएसपी साहब को दिया गया. उस कबूतर को उड़ाया गया तो वह उड़ गया.