छत्तीसगढ़

chhattisgarh

GO कबूतर GO, देखिए एसपी साहब के हाथों का जादू - Mungeli viral pigeon VIDEO

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 16, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 9:43 AM IST

Video of SP flying pigeon मुंगेली जिले के स्वतंत्रता दिवस समारोह में वेब सीरीज जैसा वाक्या हो गया.मौका था स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद कबूतर उड़ाने का लेकिन कबूतर उड़ाते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. पहली बार में कबूतर बीमार हो गया उसके बाद दूसरे कबूतर को एसपी साहब ने उड़ाया. देखिए कैसे मुंगेली में पंचायब वेब सीरीज जैसी घटना हुई.

Video of SP flying pigeon
GO कबूतर GO, और फिर गया कबूतर (ETV Bharat Chhattisgarh)

मुंगेली :छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के दिन पंचायत वेब सीरीज का एक सीन रीक्रिएट हो गया. दरअसल यहां के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्राउंड में प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें ध्वजारोहण के लिए क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले आए थे. इस दौरान ध्वजारोहण के बाद विधायक महोदय को सफेद कबूतर उड़ाने के लिए दिए गए. विधायक जी ने बड़े आराम से कबूतरों को उड़ा दिया.लेकिन इसके बाद जब एसपी साहब ने कबूतर उड़ाया तो देखिए क्या हुआ.

मुंगेली मं 'पंचायत' वाली घटना (ETV BHARAT)

GO कबूतर GO :मुंगेली जिले के एसपी गिरिजाशंकर जायसवाल को भी इस मौके पर कबूतर उड़ाने के लिए दिया गया.लेकिन एसपी साहब ने जैसे ही कबूतर को उड़ाया तो कबूतर आसमान में जाने के बजाय जमीन पर गिर गया. कबूतर के गिरने के बाद एसपी साहब ने वहां मौजूद कर्मचारी को घूर के देखा,इसके बाद जब उन्हें अहसास हुआ तो कबूतर की सुध लेने दौड़ पड़े. अब इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस घटना का वीडियो देखकर पंचायत वेब सीरीज को याद कर उससे कबूतर की तुलना कर रहे हैं.इस घटना के बाद तुरंत दूसरा कबूतर एसएसपी साहब को दिया गया. उस कबूतर को उड़ाया गया तो वह उड़ गया.

आखिर क्या हुआ पलटे हुए कबूतर का :उधर जो कबूतर बिना पंख फैलाए मंच से एसएसपी साहब के हाथों से छोड़ा गया था. उसे तत्काल बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचाया गया. जहां आपातकाल रूम में कबूतर का इलाज किया गया. डॉक्टरों की विशेष टीम ने बिना देरी किए कबूतर का गहन चेकअप किया. डॉक्टरों ने कबूतर को दवा पानी पिलाया.जिसके बाद उसके भी शरीर में फुर्ती आ गई. उसके बाद कबूतर को अस्पताल से उड़ा दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के दिन मौके पर एसपी साहब को तत्काल दूसरा कबूतर मुहैया कराया गया. उसे एसपी साहब ने उड़ाया तो वह कबूतर आसमान में उड़ गया.

कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन : आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी.जिससे खुश होकर विधायक ने बच्चों को इनाम देने की घोषणा की.वहीं कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर ने देशभक्ति गीत गाकर कार्यक्रम में रंग जमा दिया.लेकिन प्रोग्राम में हर तरफ सिर्फ कबूतर की ही चर्चा हुई.

स्वतंत्रता दिवस के दिन दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार - Dantewada Attack
महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान - Balrampur News
रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार बांधें राखी, भाई-बहन दोनों की चमकेगी किस्मत ! - Raksha Bandhan 2024
Last Updated : Aug 17, 2024, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details