ETV Bharat / state

धमतरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप को कार ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल - ROAD ACCIDENT IN DHAMTARI

धमतरी में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. कार और पिकअप की टक्कर से चीख पुकार मच गई.

ROAD ACCIDENT IN DHAMTARI
धमतरी में भीषण सड़क हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 3:26 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 6:02 PM IST

धमतरी: धमतरी के नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार कार ने एक पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाएं और एक पुरुष है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर राहत बचाव कार्य चलाया गया. पिकअप में सवार लोग जो घायल हो गए उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई. उसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टक्कर के बाद पिकअप पलटा: यह हादसा धमतरी में नेशनल हाईवे 30 पर संबलपुर बाईपास के पास हुआ. जैसे ही कार ने पिकअप को टक्कर मारी. पिकअप पलट गया. बताया जा रहा है कि पिअकप में सवार लोग रामधुनी प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

धमतरी में नेशनल हाईवे पर दुर्घटना (ETV BHARAT)

रामधुनी के कार्यक्रम मे धरमपुरा जा रहे थे. उसके बाद संबलपुर में हादसा हो गया. पीछे से कार ने पिकअप में टक्कर मार दी. पिकअप में 17 लोग सवार थे. सभी की हालत खराब है- लोमस कुमार साहू, निवासी पंचशील

car hits pickup
कार ने पिकअप को मारी टक्कर (ETV BHARAT)

कुल 12 लोग घायल हैं. जिसमें दो महिलाएं हैं. महिलाओं को हल्की चोटें हैं. अन्य 10 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. सभी का इलाज हो गया है. सभी की स्थिति अस्थिर हैं- संजय वानखेड़े, डॉक्टर, जिला अस्पताल

People injured in Dhamtari accident
घायलों का इलाज जारी (ETV BHARAT)

घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज शुरू हो गया है. धमतरी पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी घायल लोग पेरपार के रहने वाले हैं.

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना

हाशिए पर खड़े दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स को समाज से जोड़ता नुक्कड़ कैफे, रोजी रोटी के साथ मिल रहा सम्मान

हिमालयन भालू की मौत का रहस्य बरकरार, नागालैंड जूलॉजिकल पार्क से छत्तीसगढ़ आ रहा था ''कुल्लू''

धमतरी: धमतरी के नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार कार ने एक पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाएं और एक पुरुष है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर राहत बचाव कार्य चलाया गया. पिकअप में सवार लोग जो घायल हो गए उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई. उसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

टक्कर के बाद पिकअप पलटा: यह हादसा धमतरी में नेशनल हाईवे 30 पर संबलपुर बाईपास के पास हुआ. जैसे ही कार ने पिकअप को टक्कर मारी. पिकअप पलट गया. बताया जा रहा है कि पिअकप में सवार लोग रामधुनी प्रोग्राम के लिए जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ.

धमतरी में नेशनल हाईवे पर दुर्घटना (ETV BHARAT)

रामधुनी के कार्यक्रम मे धरमपुरा जा रहे थे. उसके बाद संबलपुर में हादसा हो गया. पीछे से कार ने पिकअप में टक्कर मार दी. पिकअप में 17 लोग सवार थे. सभी की हालत खराब है- लोमस कुमार साहू, निवासी पंचशील

car hits pickup
कार ने पिकअप को मारी टक्कर (ETV BHARAT)

कुल 12 लोग घायल हैं. जिसमें दो महिलाएं हैं. महिलाओं को हल्की चोटें हैं. अन्य 10 लोगों को ज्यादा चोट लगी है. सभी का इलाज हो गया है. सभी की स्थिति अस्थिर हैं- संजय वानखेड़े, डॉक्टर, जिला अस्पताल

People injured in Dhamtari accident
घायलों का इलाज जारी (ETV BHARAT)

घायलों को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज शुरू हो गया है. धमतरी पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी घायल लोग पेरपार के रहने वाले हैं.

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना

हाशिए पर खड़े दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स को समाज से जोड़ता नुक्कड़ कैफे, रोजी रोटी के साथ मिल रहा सम्मान

हिमालयन भालू की मौत का रहस्य बरकरार, नागालैंड जूलॉजिकल पार्क से छत्तीसगढ़ आ रहा था ''कुल्लू''

Last Updated : Feb 25, 2025, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.