ETV Bharat / state

लापरवाही की हद: जीपीएम में बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2025 की जगह बांट दी गई 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं - WRONG ANSWER SHEET DISTRIBUTED

सेंटर हेड की गलती सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. संयुक्त कलेक्टर ने कहा कार्रवाई होगी.

Wrong answer sheet Distributed
सेंटर हेड की गलती (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 6:20 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र अध्यक्ष की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने 1 मार्च से परीक्षाएं लेने की तिथि निर्धारित कर दी है. जिसके लिए प्रवेश पत्र बांटने का काम अंतिम चरण में है, वहीं उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों का वितरण भी किया जाना है. प्रश्न पत्रों का वितरण समन्वय केंद्र के प्रभारियों के द्वारा किया जा रहा है.

2025 की जगह 2024 की बांट दी गई उत्तर पुस्तिका: उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा के प्राचार्य जो बोर्ड परीक्षाओं के समन्वय केंद्र प्रभारी हैं ने वितरण में बड़ी लापरवाही बरती है. वर्तमान साल 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जगह बीते साल 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई. यह उत्तर पुस्तिकाएं टीकर हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला, गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला और सेमरदर्री हायर सेकेंडरी स्कूल मरवाही को दी गई. इन केन्द्रों में जब कॉपियों की जांच की गई तो इस बड़ी त्रुटि का पता चला. जिसके बाद इसकी जानकारी समन्वय केंद्र प्रभारी को दी गई.

सेंटर हेड की गलती (ETV Bharat)

लापरवाही पर होगा एक्शन: लापरवाही सामने आने के बाद अधिकारियों ने आदेश निकालकर संबंधित स्कूलों से तुरंत कॉपी जमा करने को कहा है. आदेश का परिपालन करते हुए इन सभी स्कूलों से आनन फानन में कॉपियां वापस जमा कराई गई है. समय रहते इस गलती का पता नहीं चलता तो छात्रों का भविष्य खराब हो सकता था. बीते वर्ष 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं में लिखा गया उत्तर 2025 की बोर्ड परीक्षा में मान्य नहीं किया जाता. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो जाता.

संयुक्त कलेक्टर ने कहा जिम्मेदारी तय होगी: मामले में प्रशासन की ओर से परीक्षा प्रभारी बनाए गए संयुक्त कलेक्टर जिम्मेदारी तय करने की बात कही है. संयुक्त कलेक्टर ने कहा कि इसमे समन्वय प्रभारी एवं केंद्र प्रभारी दोनों को कॉपियां देखकर लेनी एवं देनी चाहिए थी, प्रशासन इसमें जिम्मेदारी तय करेगा.

सीबीएसई 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा पर घमासान, हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षकों के सिर दोहरी जिम्मेदारी
CBSE स्कूलों में भी 5वीं और 8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा, निजी स्कूल पहुंचे हाई कोर्ट

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र अध्यक्ष की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रशासन ने 1 मार्च से परीक्षाएं लेने की तिथि निर्धारित कर दी है. जिसके लिए प्रवेश पत्र बांटने का काम अंतिम चरण में है, वहीं उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्न पत्रों का वितरण भी किया जाना है. प्रश्न पत्रों का वितरण समन्वय केंद्र के प्रभारियों के द्वारा किया जा रहा है.

2025 की जगह 2024 की बांट दी गई उत्तर पुस्तिका: उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा के प्राचार्य जो बोर्ड परीक्षाओं के समन्वय केंद्र प्रभारी हैं ने वितरण में बड़ी लापरवाही बरती है. वर्तमान साल 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं की जगह बीते साल 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं बांट दी गई. यह उत्तर पुस्तिकाएं टीकर हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला, गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल गौरेला और सेमरदर्री हायर सेकेंडरी स्कूल मरवाही को दी गई. इन केन्द्रों में जब कॉपियों की जांच की गई तो इस बड़ी त्रुटि का पता चला. जिसके बाद इसकी जानकारी समन्वय केंद्र प्रभारी को दी गई.

सेंटर हेड की गलती (ETV Bharat)

लापरवाही पर होगा एक्शन: लापरवाही सामने आने के बाद अधिकारियों ने आदेश निकालकर संबंधित स्कूलों से तुरंत कॉपी जमा करने को कहा है. आदेश का परिपालन करते हुए इन सभी स्कूलों से आनन फानन में कॉपियां वापस जमा कराई गई है. समय रहते इस गलती का पता नहीं चलता तो छात्रों का भविष्य खराब हो सकता था. बीते वर्ष 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं में लिखा गया उत्तर 2025 की बोर्ड परीक्षा में मान्य नहीं किया जाता. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ हो जाता.

संयुक्त कलेक्टर ने कहा जिम्मेदारी तय होगी: मामले में प्रशासन की ओर से परीक्षा प्रभारी बनाए गए संयुक्त कलेक्टर जिम्मेदारी तय करने की बात कही है. संयुक्त कलेक्टर ने कहा कि इसमे समन्वय प्रभारी एवं केंद्र प्रभारी दोनों को कॉपियां देखकर लेनी एवं देनी चाहिए थी, प्रशासन इसमें जिम्मेदारी तय करेगा.

सीबीएसई 5वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा पर घमासान, हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा विभाग से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2025 : चुनाव के बीच बोर्ड की परीक्षाएं, शिक्षकों के सिर दोहरी जिम्मेदारी
CBSE स्कूलों में भी 5वीं और 8वीं की होगी बोर्ड परीक्षा, निजी स्कूल पहुंचे हाई कोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.