कवर्धा: कवर्धा के अदालत में काम करने वाले वकीलों ने नए कानून के खिलाफ सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. कोर्ट में काम बंद कर वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कबीरधाम जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभी वकील मोर्चा खोले बैठे हैं. इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार के प्रस्तावित नए कानून बिल के संशोधन का विरोध करना है.
नए कानून संशोधन बिल को वापस लेने की मांग: प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग है कि नए कानून संशोधन बिल को वापस लिया जाए और कानून को यथावत रखा जाए. नए कानून के लागू होने पर वकीलों के अधिकारों में कमी आएगी. जिससे वे अपने पक्षकार की बात सही तरीके से अदालत में नहीं रख पाएंगे. प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि नया कानून लागू होने से केवल एलएलबी डिग्रीधारी व्यक्ति ही नहीं, बल्कि जो लोग निजी कंपनियों में काम करते हैं, वे भी अधिवक्ता के श्रेणी में आ जाएंगे. इस तरह के संशोधन से पेशेवर अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन होगा
नया कानून लागू होने से वकीलों को एक फॉर्मेट के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य होना होगा. नए कानून से हमारे अधिकारों में कमी आएगी. हम अपने पक्षकार की बात सही से कोर्ट में नहीं रख पाएंगे- पोखराज सिंह, कवर्धा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष
वकीलों ने दी चेतावनी: नए कानून बिल के संशोधन और उसे लागू करने की सूरत में वकीलों ने सरकार को चेतावनी दी है. वकीलों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस सभी घटनाओं की जवाबदेही सरकार की होगी.