ETV Bharat / state

कवर्धा में नए कानून के खिलाफ वकीलों का हल्ला बोल, कोर्ट में काम बंद - PROTEST AGAINST NEW LAW

कवर्धा में वकीलों ने नए कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. कोर्ट के सामने वकील धरना दे रहे हैं.

PROTEST AGAINST NEW LAW
कवर्धा में वकीलों का विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 25, 2025, 4:38 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 6:02 PM IST

कवर्धा: कवर्धा के अदालत में काम करने वाले वकीलों ने नए कानून के खिलाफ सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. कोर्ट में काम बंद कर वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कबीरधाम जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभी वकील मोर्चा खोले बैठे हैं. इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार के प्रस्तावित नए कानून बिल के संशोधन का विरोध करना है.

नए कानून संशोधन बिल को वापस लेने की मांग: प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग है कि नए कानून संशोधन बिल को वापस लिया जाए और कानून को यथावत रखा जाए. नए कानून के लागू होने पर वकीलों के अधिकारों में कमी आएगी. जिससे वे अपने पक्षकार की बात सही तरीके से अदालत में नहीं रख पाएंगे. प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि नया कानून लागू होने से केवल एलएलबी डिग्रीधारी व्यक्ति ही नहीं, बल्कि जो लोग निजी कंपनियों में काम करते हैं, वे भी अधिवक्ता के श्रेणी में आ जाएंगे. इस तरह के संशोधन से पेशेवर अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन होगा

कवर्धा में वकीलों का प्रोटेस्ट (ETV BHARAT)

नया कानून लागू होने से वकीलों को एक फॉर्मेट के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य होना होगा. नए कानून से हमारे अधिकारों में कमी आएगी. हम अपने पक्षकार की बात सही से कोर्ट में नहीं रख पाएंगे- पोखराज सिंह, कवर्धा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष

वकीलों ने दी चेतावनी: नए कानून बिल के संशोधन और उसे लागू करने की सूरत में वकीलों ने सरकार को चेतावनी दी है. वकीलों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस सभी घटनाओं की जवाबदेही सरकार की होगी.

1984 सिख विरोधी दंगा मामला: सज्जन कुमार को दूसरे केस में भी उम्रकैद की सजा

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
महाराष्ट्र - कर्नाटक सीमा पर क्यों छिड़ा विवाद, जानें असली वजह

कवर्धा: कवर्धा के अदालत में काम करने वाले वकीलों ने नए कानून के खिलाफ सख्त रूप अख्तियार कर लिया है. कोर्ट में काम बंद कर वकील कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. कबीरधाम जिला अधिवक्ता संघ के बैनर तले सभी वकील मोर्चा खोले बैठे हैं. इस दौरान वकीलों ने नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य केंद्र सरकार के प्रस्तावित नए कानून बिल के संशोधन का विरोध करना है.

नए कानून संशोधन बिल को वापस लेने की मांग: प्रदर्शन कर रहे वकीलों की मांग है कि नए कानून संशोधन बिल को वापस लिया जाए और कानून को यथावत रखा जाए. नए कानून के लागू होने पर वकीलों के अधिकारों में कमी आएगी. जिससे वे अपने पक्षकार की बात सही तरीके से अदालत में नहीं रख पाएंगे. प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है कि नया कानून लागू होने से केवल एलएलबी डिग्रीधारी व्यक्ति ही नहीं, बल्कि जो लोग निजी कंपनियों में काम करते हैं, वे भी अधिवक्ता के श्रेणी में आ जाएंगे. इस तरह के संशोधन से पेशेवर अधिवक्ताओं के अधिकारों का उल्लंघन होगा

कवर्धा में वकीलों का प्रोटेस्ट (ETV BHARAT)

नया कानून लागू होने से वकीलों को एक फॉर्मेट के अनुसार कार्य करने के लिए बाध्य होना होगा. नए कानून से हमारे अधिकारों में कमी आएगी. हम अपने पक्षकार की बात सही से कोर्ट में नहीं रख पाएंगे- पोखराज सिंह, कवर्धा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष

वकीलों ने दी चेतावनी: नए कानून बिल के संशोधन और उसे लागू करने की सूरत में वकीलों ने सरकार को चेतावनी दी है. वकीलों ने कहा है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस सभी घटनाओं की जवाबदेही सरकार की होगी.

1984 सिख विरोधी दंगा मामला: सज्जन कुमार को दूसरे केस में भी उम्रकैद की सजा

ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
महाराष्ट्र - कर्नाटक सीमा पर क्यों छिड़ा विवाद, जानें असली वजह

Last Updated : Feb 25, 2025, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.