नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिले घर के बाहर पिता-पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने के मामले में वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कितनी बेरहमी से पिता पुत्र की हत्या की गई. बदमाशों ने पिता-पुत्र पर करीब 18 से भी अधिक बार चाकू से वार किया. मृतकों की पहचान जय भगवान (55) और बेटा सौरभ (22) के रूप में हुई थी.
परिवार का आरोप है कि उन्हें इस हमले का अंदेशा पहले से था, जिसे लेकर उन्होंने पुलिस से शिकायत भी की थी. अगर पुलिस उस वक्त आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती तो आज दोनों जिंदा होते. परिवार की सदस्य शीला देवी ने बताया कि बीते 10 फरवरी को करीब रात नौ बजे जोनी नामक व्यक्ति और उनके पति के बीच झगड़ा हुआ था. अगले दिन जोनी व गोपाल नामक व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता करने के अलावा परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी.
इसके बाद 16 फरवरी को उन्होंने मालवीय नगर थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं मृतक के बड़े बेटे प्रवेश ने बताया कि उसने आरोपियों के परिवार को तीन लाख रुपये उधार दिए थे. रुपये मांगने पर आरोपी अक्सर उसके परिवार के साथ मारपीट करते थे. साथ ही यह भी बताया कि आरोपी उनके परिवार पर पहले भी जानलेवा हमला कर चुके थे.