राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली का वीडियो वायरल, SP ने दो को किया सस्पेंड - Kota Police Action - KOTA POLICE ACTION

Two policemen suspended in Kota, कोटा के कैथून में दो पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी पिकअप में लहसुन भरकर आए चालक से अवैध वसूली करते दिखे. वहीं, वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

Two policemen suspended in Kota
Two policemen suspended in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 12, 2024, 7:28 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 8:54 PM IST

पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली का वीडियो वायरल

कोटा.जिले के ग्रामीण क्षेत्र कैथून में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो पुलिसकर्मी लहसुन भरकर आए एक पिकअप चालक से अवैध तरीके से वसूली करते नजर आए. इस मामले में कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि, अभी तक वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये वीडियो कब का है. बावजूद इसके यह साफ हो गया है कि यह वीडियो कैथून से कोटा के उम्मेदगंज के बीच स्थित नई सड़क मार्ग का है.

इस मामले में कोटा ग्रामीण एसपी करण शर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो उनके भी संज्ञान में आ गया है, जिसमें दोनों ट्रैफिक पुलिस के जवान अवैध तरीके से वाहनों से वसूली करते नजर आए हैं. ऐसे में कोटा ग्रामीण के कैथून में तैनात दोनों पुलिसकर्मी हरीश और मेघराज को सस्पेंड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें -कोटा पुलिस ने फर्जी पुलिस निरीक्षक को पकड़ा, हाइवे पर वाहनों को रोककर कर रहा था अवैध वसूली

इसके साथ ही एसपी करण शर्मा ने इन दोनों के संबंध में जांच के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, इस वीडियो में दोनों पुलिसकर्मी वाहन चालक को यह कहते नजर आए कि यहां उन्हीं की तैनाती होगी. कोई दूसरा कोई नहीं आएगा. फिलहाल लोकसभा चुनाव है, इसलिए वाहनों की जांच की जा रही है. खैर, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Apr 12, 2024, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details