बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार में साफ और UP में हाफ हो जाएगी BJP', तेजस्वी यादव का दावा, मुकेश सहनी के साथ बातचीत का VIDEO जारी - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Lok Sabha Election In Bihar: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. दोनों साथ में हेलिकॉप्टर से कैंपेन कर रहे हैं. जहां से बीच-बीच में वीडियो भी जारी करते रहते हैं. कभी मछली तो कभी संतरा खाने का वीडियो शेयर कर सियासी संदेश दे चुके हैं. इस बीच एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बिहार-उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में इंडिया गठबंधन की तरफ जनता के रुख को लेकर बातचीत करते दिख रहे हैं.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 19, 2024, 12:06 PM IST

हेलिकॉप्टर में बातचीत करते तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (ETV Bharat)
पटना: नेता प्रतिपक्षतेजस्वी यादव और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी इंडिया गठबंधन की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. जब से चुनाव प्रचार का अभियान शुरू हुआ है, तब से हर चुनावी सभा में दोनों साथ नजर आ रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी ने मुकेश सहनी के साथ अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों यह बातचीत करते हुए दिख रहे हैं कि पांचवें चरण के चुनाव से पहले तक वे लोग करीब 180 चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं.
रैली के दौरान मंच पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (ETV Bharat)

जनता को युवाओं पर भरोसा:तेजस्वी यादव इस वीडियो में मुकेश सहनी को यह कहते हुए दिख रहे हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. लोकसभा चुनाव में युवाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. तेजस्वी यादव का कहना है कि 17 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जो नौकरी दी है, उससे युवाओं में उम्मीद जगी है.

केंद्र सरकार से ऊब चुकी है जनता: तेजस्वी यादव ने कहा है कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण जनता ऊब चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना चाहते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता के बीच में वही उबाऊ भाषण और पुराने खोखले वादे बताए जा रहे हैं, जिससे जनता ऊब चुकी है. इस बार जनता खुद बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटना चाह रही है. देश की जनता अब नफरत की राजनीति नहीं चाहती है. तेजस्वी ने कहा कि इस तरीके की राजनीति बहुत दिनों तक नहीं चलती है.

जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी (ETV Bharat)

300 से अधिक सीट इंडिया गठबंधन को: वीडियो में तेजस्वी यादव से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी कहते हैं कि बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी इस बार बीजेपी की स्थिति अच्छी नहीं है. 35 से 40 सीटों के बीच बीजेपी वहां सिमट जाएगी. वहीं तेजस्वी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की स्थिति खराब है. वहां कांटे की लड़ाई चल रही है और बीजेपी बिहार में तो साफ हो गई है.

"बिहार में तो बीजेपी साफ हो जाएगी, उत्तर प्रदेश में भी हाफ हो जाएगी. देशभर में इंडिया गठबंधन को 300 से ज्यादा सीट इस बार के चुनाव में आएंगी. 325 सीट हो या 330 सीट हो, उससे ज्यादा ही सीट पर इंडिया गठबंधन जीतेगा."- तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details