बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लुंगी वाले विधायक को देखिए..जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थानेदार को धमकाया, जीआरपी को भी नहीं छोड़ा - MLA Mehboob Alam - MLA MEHBOOB ALAM

Mehboob Alam: कटिहार के बलरामपुर विधायक महबूब आलम का दो वीडियो वायरल हो रहा है. एक वीडियो में स्टेशन पर जीआरपी को धमकाते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में एक थानेदार को धमकाते नजर आ रहे हैं. पुलिस जमीन विवाद की सूचना पर पहुंची थी लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया कि किसी भी कीमत पर पुलिस को नहीं आना है. पढ़ें पूरी खबर.

बलरामपुर विधायक महबूब आलम
बलरामपुर विधायक महबूब आलम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 30, 2024, 2:31 PM IST

बलरामपुर विधायक महबूब आलम और थानेदार के बीच हॉट टॉक (ETV Bharat)

कटिहारः ..कहीं विधायक जी का लुंगी डांस करने का मूड तो नहीं थे..लेकिन शायद प्लान चेंज हो गया और पुलिस को धमकाने के लिए पहुंच गए. विधायक का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं. एक नहीं बल्कि दो-दो जगह विधायक द्वारा रौव दिखाने का मामला सामने आया है.

विधायक का वीडियो वायरलः दरअसल, इस वीडियो में दिख रहे कटिहार जिले के बलमरामपुर से सीपीआईएमएल विधायक महबूब आलम हैं. एक वीडियो में महबूब आलम बारसोई स्टेशन पर जीआरपी को धमकाते नजर आ रहे हैं तो दूसरे में बारसोई पुलिस के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं. इस तरह का दोनों वीडियो सामने आने के बाद लोग विधायक महबूब आलम पर सवाल उठा रहे हैं.

'वेटिंग का टिकट क्यों देते हैं':पहला मामला बारसोई स्टेशन का है, जहां महबूब आलम रेलवे पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं. कह रहे हैं कि वेटिंग का टिकट क्यों देते हैं? इसको लेकर रेलवे पुलिस के कई बार वाद-विवाद भी हुआ. यह मामला गुरुवार की रात का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जीआरपी ने कुछ यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया था.

लुंगी कुर्ता में पहुंचे स्टेशनः इस मामले में बताया जा रहा है कि कुछ लोग बारसोई स्टेशन से पटना जाने वाले थे. लेकिन टिकट कंफर्म नहीं होने के कारण उन्हें रिजर्वेशन बोगी से उतरकर दूसरी बोगी में जाने के लिए कहा. इसके बाद उक्त लोगों ने स्थानीय विधायक महबूब आलम को फोन किया. उन्होंने घटना की जानकारी विधायक को दी. इसके बाद विधायक महबूब आलम लुंगी कुर्ता में स्टेशन पहुंच गए.

अपने परिवार के साथ विधायक महबूब आलम (ETV Bharat)

रेल यात्रि से बदसलूकी करने का आरोपः विधायक ने रेलवे प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. कहां कि जिस व्यक्ति को ट्रेन से उतारा गया उनलोगों को पटना से मुंबई जाना था. पटना से मुंबई का टिकट कंफर्म नहीं था लेकिन कटिहार से पटना का टिकट कंफर्म नहीं था. विधायक ने आरोप लगाया है कि उक्त लोगों के साथ बदसलूकी कर उन्हें ट्रेन से उतारा गया है.

उगाही करने का आरोपः विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि रेलवे वेटिंग का टिकट क्यों देता है. उन्होंने इस मामले में कहा कि वे डीआरएम से बात करेंगे और उसके बारे में बताएंगे. इस दौरान उन्होंने बारसोई रलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर अवैध उगाही का आरोप लगाया और जीआरपी से कार्रवाई की मांग की है. कहा कि पुलिस की लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

दूसरी ओर थानेदार को धमकायाः दूसरे वीडियो में महबूब आलम बारसोई पुलिस को धमकाते नजर आ रहे हैं. जानकारी के भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस से विधायक महबूब आलम भिड़ गए. और तुम तड़ाक कर डाले. यह मामला जिले के बारसोई थाना क्षेत्र का है. रघुनाथपुर के बेगम चौक के समीप पुलिस को सूचना मिली कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव है. मामले की जांच करने के लिए पुलिस टीम जैसे ही पहुंची तो वहां पहले से विधायक मौजूद थे.

'जमीन विवाद में तुम्हारा कोई काम नहीं है':पुलिस को देखते ही विधायक जी गुस्से से लाल पीले हो गए और थानेदार को धमकाने लगे. विधायक का कहना है कि यह जमीन विवाद है, यहां तुम्हारा कोई काम नहीं है. इस दौरान उन्होंने धमकाया भी. कहा कि यहां कुछ भी हो जाए तुमको नहीं आना है. वीडियो में दिख रहे थानेदार विधायक को समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन विधायक महबूब आलम मानने के लिए तैयार नहीं है. वे लगातार कह रहे हैं कि पुलिस को इस विवाद में नहीं आना है.

कौन हैं महबूब आलम? कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा के विधायक महबूब आलम लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. 1985 में पहली बार बारसोई सीट से भाकपा(मार्क्सवादी) से विधायक का चुनाव लड़े थे लेकिन दूसरे नबर पर रहे. 1990 में भी दूसरे नंबर पर रहे लेकिन 2000 में सीपीआई (एमएल) से विधायक बने. 2005 में भी अपनी सीट बरकरार रखी.

बलरामपुर से विधायक:हालांकि 2010 में बारसोई सीट को समाप्त कर दिया गया. बलरामपुर से महबूब आलम दूसरे नंबर पर रहे थे. 2014 लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल किया था लेकिन इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली. वर्तमान में बलरामपुर से विधायक हैं. बता दें कि महबूब आलम काफी गरीब परिवार से आते हैं. विधायक बनने के बाद लगातार लोगों के साथ रहते हैं.

यह भी पढ़ेंःबीमा भारती के पति और पुत्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज, अदालत ने दिए गिरफ्तारी के निर्देश - gopal yaduka murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details