ETV Bharat / state

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आज दूसरा दिन, जानें आज का शेड्यूल - PRESIDING OFFICERS CONFERENCE

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आज दूसरा दिन है. दोपहर 12 बजे से समापन समारोह शुरू होगा. जानें आज का शेड्यूल..

Presiding Officers Conference
पटना में पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का दूसरा दिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 9:09 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आज दूसरे दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार विधानसभा में विशेष रूप से चर्चा होगी. जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे. आज समापन कार्यक्रम होना है, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधानसभा में neva सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.

जानें आज का शेड्यूल: आज सुबह भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. 10:00 बजे से 12:00 तक एजेंडा टॉपिक पर चर्चा होगी, जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी अपनी बात रखेंगे. 12:00 बजे से समापन समारोह शुरू होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 12:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे फिर नेशनल एंथम से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का संबोधन होगा.

Presiding Officers Conference
पटना में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (ETV Bharat)

पहले दिन ओम बिरला ने क्या कहा था?: वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के संबोधन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा. अंत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन होगा. विधान परिषद के उपसभापति राम बचन राय धन्यवाद प्रस्ताव करेंगे. समापन समारोह के अंतिम दिन 1:30 बजे के करीब ओम बिरला मीडिया से भी बातचीत करेंगे.

विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर जताई चिंता: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर चिंता जताई थी. साथ ही हंगामा और कार्यवाही स्थगन को भी गंभीर चुनौती बताया था. सभी दलों को इसमें सहयोग करने की अपील भी की थी. आज विधानसभा में विशेष चर्चा में कई मुद्दे होंगे, जिस पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कल कहा था कि पूरे देश में 2025 में एक देश एक विधान के लक्ष्य पर काम हो रहा है, जिसमें एक ही प्लेटफार्म पर सभी विधानसभा को लाया जाएगा. बिहार विधानसभा भी बजट सबसे पहला पेपरलेस बनाने की तैयारी हो रही है.

Presiding Officers Conference
सम्मेलन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य (ETV Bharat)

तीसरी बार हो रहा है बिहार में ये सम्मेलन: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन बिहार में तीसरी बार हो रहा है. इससे पहले 1982 में आयोजन किया गया था और उससे पहले 1964 में हुआ था. अब 43 साल के लंबे अंतराल के बाद यह कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार और विधानसभा अध्यक्ष ने पूरी ताकत लगाई है.

ये भी पढे़ं:

लगातार सदन को स्थगित करना गंभीर मामला, पटना में बोले ओम बिरला- 'जो फैसले लिए जाएंगे, पूरे देश में मैसेज जाएगा'

'जनप्रतिनिधियों को व्यवहार बेहतर करने होंगे', रमन सिंह और राहुल सुरेश ने कही बड़ी बात

स्पीकर और देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का पटना में सम्मेलन, संसद और विधायिका पर चर्चा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आज दूसरे दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार विधानसभा में विशेष रूप से चर्चा होगी. जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे. आज समापन कार्यक्रम होना है, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधानसभा में neva सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.

जानें आज का शेड्यूल: आज सुबह भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. 10:00 बजे से 12:00 तक एजेंडा टॉपिक पर चर्चा होगी, जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी अपनी बात रखेंगे. 12:00 बजे से समापन समारोह शुरू होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 12:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे फिर नेशनल एंथम से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का संबोधन होगा.

Presiding Officers Conference
पटना में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (ETV Bharat)

पहले दिन ओम बिरला ने क्या कहा था?: वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के संबोधन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा. अंत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन होगा. विधान परिषद के उपसभापति राम बचन राय धन्यवाद प्रस्ताव करेंगे. समापन समारोह के अंतिम दिन 1:30 बजे के करीब ओम बिरला मीडिया से भी बातचीत करेंगे.

विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर जताई चिंता: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर चिंता जताई थी. साथ ही हंगामा और कार्यवाही स्थगन को भी गंभीर चुनौती बताया था. सभी दलों को इसमें सहयोग करने की अपील भी की थी. आज विधानसभा में विशेष चर्चा में कई मुद्दे होंगे, जिस पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कल कहा था कि पूरे देश में 2025 में एक देश एक विधान के लक्ष्य पर काम हो रहा है, जिसमें एक ही प्लेटफार्म पर सभी विधानसभा को लाया जाएगा. बिहार विधानसभा भी बजट सबसे पहला पेपरलेस बनाने की तैयारी हो रही है.

Presiding Officers Conference
सम्मेलन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष समेत अन्य गणमान्य (ETV Bharat)

तीसरी बार हो रहा है बिहार में ये सम्मेलन: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन बिहार में तीसरी बार हो रहा है. इससे पहले 1982 में आयोजन किया गया था और उससे पहले 1964 में हुआ था. अब 43 साल के लंबे अंतराल के बाद यह कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार और विधानसभा अध्यक्ष ने पूरी ताकत लगाई है.

ये भी पढे़ं:

लगातार सदन को स्थगित करना गंभीर मामला, पटना में बोले ओम बिरला- 'जो फैसले लिए जाएंगे, पूरे देश में मैसेज जाएगा'

'जनप्रतिनिधियों को व्यवहार बेहतर करने होंगे', रमन सिंह और राहुल सुरेश ने कही बड़ी बात

स्पीकर और देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का पटना में सम्मेलन, संसद और विधायिका पर चर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.