पटना: बिहार की राजधानी पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. आज दूसरे दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिहार विधानसभा में विशेष रूप से चर्चा होगी. जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी शामिल होंगे. आज समापन कार्यक्रम होना है, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल होंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विधानसभा में neva सेवा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.
जानें आज का शेड्यूल: आज सुबह भी अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी. 10:00 बजे से 12:00 तक एजेंडा टॉपिक पर चर्चा होगी, जिसमें सभी पीठासीन अधिकारी अपनी बात रखेंगे. 12:00 बजे से समापन समारोह शुरू होगा. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 12:00 बजे विधानसभा पहुंचेंगे फिर नेशनल एंथम से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का संबोधन होगा.
पहले दिन ओम बिरला ने क्या कहा था?: वहीं, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के संबोधन के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन होगा. अंत में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का संबोधन होगा. विधान परिषद के उपसभापति राम बचन राय धन्यवाद प्रस्ताव करेंगे. समापन समारोह के अंतिम दिन 1:30 बजे के करीब ओम बिरला मीडिया से भी बातचीत करेंगे.
पटना, बिहार में आयोजित 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (AIPOC) का शुभारंभ करते हुए देश के विभिन्न प्रदेशों की विधायिकाओं के पीठासीन अधिकारियों को संबोधित किया।
— Om Birla (@ombirlakota) January 20, 2025
हमारी जिम्मेदारी है कि सदनों को संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप चलाएं। सदन की बैठकों की कमी और व्यवधान चिंता का… pic.twitter.com/G8SqtIYn5C
विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर जताई चिंता: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विधानसभा में बैठकों की घटती संख्या पर चिंता जताई थी. साथ ही हंगामा और कार्यवाही स्थगन को भी गंभीर चुनौती बताया था. सभी दलों को इसमें सहयोग करने की अपील भी की थी. आज विधानसभा में विशेष चर्चा में कई मुद्दे होंगे, जिस पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. लोकसभा अध्यक्ष ने कल कहा था कि पूरे देश में 2025 में एक देश एक विधान के लक्ष्य पर काम हो रहा है, जिसमें एक ही प्लेटफार्म पर सभी विधानसभा को लाया जाएगा. बिहार विधानसभा भी बजट सबसे पहला पेपरलेस बनाने की तैयारी हो रही है.
तीसरी बार हो रहा है बिहार में ये सम्मेलन: पीठासीन अधिकारी सम्मेलन बिहार में तीसरी बार हो रहा है. इससे पहले 1982 में आयोजन किया गया था और उससे पहले 1964 में हुआ था. अब 43 साल के लंबे अंतराल के बाद यह कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार सरकार और विधानसभा अध्यक्ष ने पूरी ताकत लगाई है.
20 एवं 21 जनवरी को पटना में आयोजित 85 वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का बिहार विधान सभा के सेंट्रल हॉल में लोकसभा अध्यक्ष माननीय श्री @ombirlakota जी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
— Nand Kishore Yadav (@nkishoreyadav) January 20, 2025
इस अवसर पर वरिष्ठ नेताओं के साथ शामिल होकर सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों का… pic.twitter.com/w1g9c26ump
ये भी पढे़ं:
'जनप्रतिनिधियों को व्यवहार बेहतर करने होंगे', रमन सिंह और राहुल सुरेश ने कही बड़ी बात
स्पीकर और देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का पटना में सम्मेलन, संसद और विधायिका पर चर्चा