फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार की एक किसान ने पिटाई कर दी. तहसीलदार ने किसान को पकड़कर गाड़ी में बैठने और थप्पड़ दिखाकर डराने की कोशिश की, जिसपर गुस्साए किसान ने तहसीलदार की पिटाई कर दी. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. तहसीलदार के साथ मौके पर मौजूद राजस्व विभाग और पुलिस की टीम ने किसान को गिरफ्तार कर लिया. बाद में आरोपी को जेल भेज दिया गया.
दरअसल में यह पूरा मामला जसराना तहसील के गांव नगला तुरसी का है. जहां के दो किसानों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष से शिकायत मिलने के बाद जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ विवाद सुलझाने गांव पहुंचे. तहसीलदार मामला सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे थे लेकिन विवाद सुलझता नहीं देखकर तहसीलदार ने थप्पड़ दिखाते हुए पुलिस को आदेश दिया कि, इन किसानों को गाड़ी में बैठाया जाय. इसी बात पर किसान भड़क गए.