ETV Bharat / state

महाकुंभ 36वां दिन; महाकुंभ में फिर आग, सेक्टर आठ के दो शिविर हुए राख, आज 1 करोड़ 23 लाख श्रद्धालु कर चुके स्नान - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले में आज भी भीड़ है.
महाकुंभ मेले में आज भी भीड़ है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 6:38 AM IST

Updated : Feb 17, 2025, 10:36 PM IST

महाकुंभ का आज 36वां दिन है. सुबह से ही लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मेले में जबरदस्त भीड़ रही. आज भी काफी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को 1 करोड़ 49 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. प्रयागराज में भीड़ के कारण 8वीं तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे. छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं 26 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को प्रयागराज जंक्शन और फाफामऊ से ट्रेन मिलेगी. मेला क्षेत्र पहले से ही नो व्हीकल जोन घोषित है. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आज दोपहर 12 बजे तक 75.92 लाख भक्त स्नान कर चुके हैं. जबकि शाम 4 बजे तक 1 करोड़ 8 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. जबकि शाम 6 बजे तक 1 करोड़ 23 लाख लोगों ने स्नान किया है.

LIVE FEED

10:34 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के अनुभवों को नासिक कुंभ में किया जाएगा लागू

महाकुंभ 2025 में अबतक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. ये आंकड़ा अभी 60 करोड़ प्लस जाने का अनुमान है. यही कारण है की दुनिया की कई एजेंसियां महाकुंभ के क्राउड मैनेजमेंट पर अध्ययन कर रही हैं. अगला कुंभ 2027 में नासिक में होगा. जिसके कुशल प्रबंधन को लेकर नासिक से 20 सदस्यीय टीम महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंची है. यह टीम क्राउड मैनेजमेंट, स्वच्छता से लेकर के हर उन बिंदुओं पर अध्ययन करेगी, जिसका कुंभ में उपयोग हो रहा है.

10:34 PM, 17 Feb 2025 (IST)

सफाई कर्मियों को पी किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंडप में सोमवार को नमस्ते योजना के तहत स्वच्छता कर्मियों को टूल किट बांटे गए. इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने संबोधन देते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मियों का जीवन सरल और सुगम हो इसको लेकर आम बजट में में मां तू हॉल तो मशीन हॉल के नारे के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई अभियान के यंत्रीकरण पर जोर दिया गया है. जिसको लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 से राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता इकोसिस्टम कार्य योजना नमस्ते लागू की है. सरकार ने अभी तक 65060 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 32734 सीवर और सेफ्टी टैंक श्रमिकों को पी किट वितरित किया गया है। इसमें 15153 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। सेक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीवर और सेफ्टी टैंक सफाई कर्मियों को पी किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया.

7:43 PM, 17 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, रोहन जेटली ने भी लगाई पावन डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में VVIP के आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और कहां कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी सोमवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस क्रम में पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता रहे स्व. अरुण जेटली के पुत्र व दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने संगम स्नान किया. इस क्रम में संगम पहुंचे प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने पवित्र स्नान के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने आयोजन के प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया. आरपी सिंह ने कहा, "यह मेरा दूसरा महाकुंभ है. यहां दोबारा आकर और कुंभ स्नान का अवसर पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. यह कल्पना करना भी कठिन है कि 50 करोड़ लोगों को कैसे संभाला जा सकता है, लेकिन सरकार ने इसे बेहद शानदार तरीके से संभाला है."

7:19 PM, 17 Feb 2025 (IST)

गोरखपुर जेल के कैदी संगम के जल से करेंगे स्नान, लाया गया गंगाजल

गोरखपुर: जिला कारागार के बंदियों कैदियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र संगम का जल मंगवाकर अब उन्हें स्नान कराने जा रहा है. गोरखपुर जेल में मौजूदा समय में 1911 कैदी बंद हैं, जिनमें से अधिकांश ने महाकुंभ के अवसर पर संगम जल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी. जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए दो कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया था, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर सोमवार को लौटे हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने इस सम्बंध में बताया कि यह पवित्र जल कैदियों के स्नान के पानी में मिलाया जाएगा, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके.

7:13 PM, 17 Feb 2025 (IST)

उन्नाव जिला जेल में बंदियों ने किया 'संगम स्नान', हर-हर महादेव का गूंजा जयघोष

उन्नाव : जिला जेल में बंदियों को संगम स्नान का पुण्य प्राप्त हुआ. जेल अधीक्षक पंकज सिंह विगत दिनों अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. वहीं, उनके मन में विचार आया कि जेल में बंद कैदी, जो बाहर नहीं जा सकते, वे भी इस पुण्य अवसर से वंचित न रहें. इस उद्देश्य से वे संगम से पवित्र जल ले आए और जेल में बने टैंक में मिला दिया. इसके बाद बंदियों ने गंगा स्नान किया. जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन एवं महानिदेशक कारागार के आदेशानुसार 17 फरवरी 2025 को सभी बंदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान कराया गया. स्नान के दौरान बंदियों ने "गंगा मैया की जय" और "हर-हर महादेव" के जयघोष लगाए.

उन्नाव की जिला जेल में गंगा स्नान. (Video Credit; ETV Bharat)

5:15 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में फिर आग, सेक्टर आठ के दो शिविर हुए राख

प्रयागराज : महाकुंभ में सोमवार को सेक्टर 8 में आग लग गई. महाकुम्भ के सेक्टर 8 में 200 मीटर की दूरी के अंदर दो शिविरों में आग लगी है. राहत की बात ये रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने समय से पहुंचकर दोनों ही आग की घटनाओं को काबू कर लिया है. श्री कपि मानस मंडल शिविर के दो टेंट में आग लग गई.

महाकुंभ में फिर लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

1:57 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में लगातार पहुंच रही भक्तों की भीड़

संगम में स्नान के लिए लगातार भक्तों की भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. दोपहर में भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी है.

महाकुंभ में लगातार पहुंच रही भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

1:47 PM, 17 Feb 2025 (IST)

जौनपुर में स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे बिहार के 4 श्रद्धालु घायल

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में NH 731 पर बिहार के श्रद्धालु से भरी स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें 2 महिलाएं हैं. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी दर्शनार्थी अयोध्या से दर्शन के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी लोग बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं.

जौनपुर में हादसा.
जौनपुर में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:14 PM, 17 Feb 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- महाकुंभ भारतीयों के लिए गर्व की बात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुंभ देश की संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है.

11:59 AM, 17 Feb 2025 (IST)

अब देखिए महाकुंभ भीड़ की तस्वीर

महाकुंभ मेले में संगम घाट पर उमड़ी भीड़ की तस्वीर.

संगम का विहंगम नजारा.
संगम का विहंगम नजारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:58 AM, 17 Feb 2025 (IST)

देखिए महाकुंभ भीड़ की तस्वीर

महाकुंभ मेले में संगम घाट पर उमड़ी भीड़ की तस्वीर.

संगम पर जबरदस्त भीड़.
संगम पर जबरदस्त भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:43 AM, 17 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ के जरिए हम दुनिया को करा रहे अपनी ताकत का अहसास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को युवा उद्यमियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर कहा कि यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है. महाकुंभ मेले के जरिए हम दुनिया के सामने भारत की आस्था को रखकर अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है.

11:38 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में संगम पर उमड़ा भक्तों का रेला

महाकुंभ मेले में पिछले करीब तीन से 4 दिनों से रोजाना डेढ़ करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा रहे हैं. आज यह आंकड़ा 2 करोड़ पहुंचने का अनुमान है. मेले में हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.

संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़.
संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:35 AM, 17 Feb 2025 (IST)

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण घोड़े पर बैठकर ले रहे जायजा

मेले में भीड़ बढ़ने पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण घोड़े पर बैठकर इंतजामों को परख रहे हैं. वह संगम नोज पर श्रद्धालुओं को स्नान के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए कह रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में घोड़ा पुलिस लोगों के बीच जाकर उन्हें घाटों पर न लेटने की नसीहत दे रही है.

मेले में घोड़े से घूम रहे डीआईजी.
मेले में घोड़े से घूम रहे डीआईजी. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:33 AM, 17 Feb 2025 (IST)

संगम पर भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़ है. इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.

भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट.
भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:17 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ की भीड़ से शहर में जगह-जगह लग रहे जाम

शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी महाकुंभ मेले में भीड़ है. इसकी वजह से शहर में कई सड़कों पर जाम लगा है. शहर के मंफोर्डगंज में कभी जाम नहीं लगता था, वहां भी अब जाम लग रहा है. सुबह के समय यहां जाम लगा रहा. संगम एक्सप्रेस-वे मुंफोइसगंज के जिस चौराहे पर आकर मिलता है, वहां भी वाहनों की कतारें देखी जा रहीं हैं. लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को बेला कछार में उतार दिया जा रहा है, जहां कम से कम 5 से 7 घंटे जाम में फंसने के बाद कुछ लोग थकहार कर लौट जा रहे हैं. जबकि कुछ श्रद्धालु गाड़ी वहीं खड़ी करके पैदल संगम की तरफ चल पड़ रहे हैं . बेला कछार से 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं

भीड़ से फिर प्रयागराज जाम.
भीड़ से फिर प्रयागराज जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:06 AM, 17 Feb 2025 (IST)

लगातार संगम पर पहुंच रहा भक्तों का रेला

मुख्य स्नान पर्व न होने के बावजूद संगम पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं. कई किमी पैदल चलकर श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद उनका उत्साह देखने लायक है.

संगम में डुबकी लगाने की होड़. (Video Credit; ETV Bharat)

10:41 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में आज आएंगे कई राज्यपाल-मंत्री और सांसद, महाराष्ट्र्र से पहुंचेगा 20 सदस्यीय दल

महाकुंभ में आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत प्रयागराज आएंगे. वह त्रिवेणी संगम में स्नान कर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. पश्चिम बंगाल की राज्यपाल लक्ष्मी आनन्दा बोस भी आएंगी. मंगलवार को वह त्रिवेणी में स्नान कर कोलकाता लौट जाएंगी. त्रिपुरा के राज्यपाल एस रघुनाथ रेड्डी पारिवारिक सदस्यों के साथ आएंगे. भारत सरकार के केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी आएंगे. आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश भी संगम नगरी आएंगे. केंद्र सरकार के राज्य ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर भी आज आएंगे प्रयागराज आएंगे. सांसद कंगना रनौत भी प्रयागराज आएंगी. वह त्रिवेणी संगम में स्नान पूजन करेंगी. इसके साथ ही सांसद लावु श्री कृष्ण देवारायलु, बीवाई राघवेन्द्र, बीएस येदियुरप्पा भी प्रयागराज आएंगे. सांसद डॉ. के लक्ष्मण भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे. महाराष्ट्र्र के नासिक में 2027 में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर आईएएस अफसर प्रवीण गेडाम समेत 20 सदस्यों का दल प्रयागराज आएगा. दल यहां भीड़ प्रबंधन के गुर सीखेगा.

9:11 AM, 17 Feb 2025 (IST)

संगम स्नान के लिए पहुंच रही भीड़, कंगना रनौत भी आज लगाएंगी डुबकी

संगम में स्नान के लिए लगातार भीड़ पहुंच रही है. अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत भी आज संगम में डुबकी लगाएंगी. इसके अलावा मंत्री अनिल राजभर, सांसद डॉ. के लक्ष्मण और एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह भी मेले में रहेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के राज्यपाल भी संगम पर स्नान करेंगे.

8:40 AM, 17 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए संगम की भीड़ का नजारा

संगम पर लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. ड्रोन कैमरे में घाट पर हर तरह भीड़ नजर आ रही है.

7:49 AM, 17 Feb 2025 (IST)

यमुना पर तैरता पुल बनाने के लिए महाकुंभ में मिनी सदन की बैठक आज

महाकुंभ में आज नगर निगम की मिनी सदन की बैठक भी होनी है. यह बैठक महाकुंभ सर्किट हाउस में दोपहर 12.30 बजे से होगी. इसमें यमुना नदी पर राम सेतु की तर्ज पर तैरता पुल बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. महापौर की ओर से सरकारी एजेंसी से पुल का प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है. मिनी सदन से इस पर सहमति बनी तो काम आगे बढ़ जाएगा.

7:46 AM, 17 Feb 2025 (IST)

आज महाकुंभ में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 10 हजार लोग देंगे अपने हाथों की छाप

महाकुंभ में आज नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के अनुसार आज 10000 लोगों के हाथ के छाप ( हैंड प्रिंट) ली जाएगी. मेले में मौजूद लाखू श्रद्धालु इसके साक्षी बनेंगे.

7:39 AM, 17 Feb 2025 (IST)

मेले में आज भी भीड़, कई किमी पैदल चलकर संगम पहुंच रहे लोग

महाकुंभ मेले में आज भी भीड़ उमड़ रही है. दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां 12 किमी पहले ही पार्क कर देनी पड़ रही है. आगे उन्हें पैदल ही जाना पड़ रहा है. हालांकि शटल बस के इंतजाम हैं, लेकिन भीड़ में वह रेंग-रेंगकर ही चल पा रही है. वहीं ट्रेनों से पहुंच रहे भक्तों के स्टेशन से ही पैदल चलना पड़ रहा है. भीड़ के मद्देनजर सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं.

7:28 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन

महाकुंभ मेले में पक्षियों की 200 प्रजातियों का बर्ड फेस्टिवल 16 फरवरी से चल रहा है. आज फेस्टिवल का दूसरा दिन है. पक्षियों की तस्वीरें खींचने, पेंटिग बनाने और स्लोगन लिखने पर 21 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा. महाकुंभ में इस समय 10 से अधिक देशों के साइबेरियन पक्षी संगम में अठखेलियां करते आसानी से देखे जा सकते हैं.

इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है.
इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

7:17 AM, 17 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू, रेलवे अफसर अलर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत के बाद रेलवे महकमा अलर्ट मोड पर है. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए कई एतहियात बरते जा रहे हैं. स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर भीड़ का लोड कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी. मौनी अमावस्या पर भी यह प्लान लागू किया गया था. 28 फरवरी तक रेलवे अफसरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर ऑन डिमांड ट्रेन महाकुंभ के लिए रवाना कर दी जाएगी.

रेलवे स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू.
रेलवे स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाकुंभ का आज 36वां दिन है. सुबह से ही लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. वीकेंड पर शनिवार और रविवार को मेले में जबरदस्त भीड़ रही. आज भी काफी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार को 1 करोड़ 49 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई थी. प्रयागराज में भीड़ के कारण 8वीं तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे. छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं 26 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को प्रयागराज जंक्शन और फाफामऊ से ट्रेन मिलेगी. मेला क्षेत्र पहले से ही नो व्हीकल जोन घोषित है. महाकुंभ की शुरुआत से अब तक 52.96 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आज दोपहर 12 बजे तक 75.92 लाख भक्त स्नान कर चुके हैं. जबकि शाम 4 बजे तक 1 करोड़ 8 लाख लोग स्नान कर चुके हैं. जबकि शाम 6 बजे तक 1 करोड़ 23 लाख लोगों ने स्नान किया है.

LIVE FEED

10:34 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ के अनुभवों को नासिक कुंभ में किया जाएगा लागू

महाकुंभ 2025 में अबतक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. ये आंकड़ा अभी 60 करोड़ प्लस जाने का अनुमान है. यही कारण है की दुनिया की कई एजेंसियां महाकुंभ के क्राउड मैनेजमेंट पर अध्ययन कर रही हैं. अगला कुंभ 2027 में नासिक में होगा. जिसके कुशल प्रबंधन को लेकर नासिक से 20 सदस्यीय टीम महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंची है. यह टीम क्राउड मैनेजमेंट, स्वच्छता से लेकर के हर उन बिंदुओं पर अध्ययन करेगी, जिसका कुंभ में उपयोग हो रहा है.

10:34 PM, 17 Feb 2025 (IST)

सफाई कर्मियों को पी किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के मंडप में सोमवार को नमस्ते योजना के तहत स्वच्छता कर्मियों को टूल किट बांटे गए. इस मौके पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने संबोधन देते हुए कहा कि स्वच्छता कर्मियों का जीवन सरल और सुगम हो इसको लेकर आम बजट में में मां तू हॉल तो मशीन हॉल के नारे के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई अभियान के यंत्रीकरण पर जोर दिया गया है. जिसको लेकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने वर्ष 2023-24 से राष्ट्रीय मशीनीकृत स्वच्छता इकोसिस्टम कार्य योजना नमस्ते लागू की है. सरकार ने अभी तक 65060 सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को चिन्हित किया गया है जिसमें 32734 सीवर और सेफ्टी टैंक श्रमिकों को पी किट वितरित किया गया है। इसमें 15153 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है। सेक्टर 7 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीवर और सेफ्टी टैंक सफाई कर्मियों को पी किट और आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया.

7:43 PM, 17 Feb 2025 (IST)

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस, रोहन जेटली ने भी लगाई पावन डुबकी

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में VVIP के आने का सिलसिला जारी है. सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी पहुंचे. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और कहां कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मैंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. वहीं, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी सोमवार को महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इस क्रम में पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा नेता रहे स्व. अरुण जेटली के पुत्र व दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली ने संगम स्नान किया. इस क्रम में संगम पहुंचे प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने पवित्र स्नान के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने आयोजन के प्रबंधन की सराहना करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया. आरपी सिंह ने कहा, "यह मेरा दूसरा महाकुंभ है. यहां दोबारा आकर और कुंभ स्नान का अवसर पाकर मैं स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. यह कल्पना करना भी कठिन है कि 50 करोड़ लोगों को कैसे संभाला जा सकता है, लेकिन सरकार ने इसे बेहद शानदार तरीके से संभाला है."

7:19 PM, 17 Feb 2025 (IST)

गोरखपुर जेल के कैदी संगम के जल से करेंगे स्नान, लाया गया गंगाजल

गोरखपुर: जिला कारागार के बंदियों कैदियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने प्रयागराज से पवित्र संगम का जल मंगवाकर अब उन्हें स्नान कराने जा रहा है. गोरखपुर जेल में मौजूदा समय में 1911 कैदी बंद हैं, जिनमें से अधिकांश ने महाकुंभ के अवसर पर संगम जल प्राप्त करने की इच्छा जताई थी. जिला कारागार प्रशासन द्वारा कैदियों की इस धार्मिक भावना को सम्मान देते हुए दो कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया था, जो वहां से संगम का पावन जल लेकर सोमवार को लौटे हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पांडेय ने इस सम्बंध में बताया कि यह पवित्र जल कैदियों के स्नान के पानी में मिलाया जाएगा, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके.

7:13 PM, 17 Feb 2025 (IST)

उन्नाव जिला जेल में बंदियों ने किया 'संगम स्नान', हर-हर महादेव का गूंजा जयघोष

उन्नाव : जिला जेल में बंदियों को संगम स्नान का पुण्य प्राप्त हुआ. जेल अधीक्षक पंकज सिंह विगत दिनों अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. वहीं, उनके मन में विचार आया कि जेल में बंद कैदी, जो बाहर नहीं जा सकते, वे भी इस पुण्य अवसर से वंचित न रहें. इस उद्देश्य से वे संगम से पवित्र जल ले आए और जेल में बने टैंक में मिला दिया. इसके बाद बंदियों ने गंगा स्नान किया. जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि कारागार मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन एवं महानिदेशक कारागार के आदेशानुसार 17 फरवरी 2025 को सभी बंदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान कराया गया. स्नान के दौरान बंदियों ने "गंगा मैया की जय" और "हर-हर महादेव" के जयघोष लगाए.

उन्नाव की जिला जेल में गंगा स्नान. (Video Credit; ETV Bharat)

5:15 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में फिर आग, सेक्टर आठ के दो शिविर हुए राख

प्रयागराज : महाकुंभ में सोमवार को सेक्टर 8 में आग लग गई. महाकुम्भ के सेक्टर 8 में 200 मीटर की दूरी के अंदर दो शिविरों में आग लगी है. राहत की बात ये रही कि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग ने समय से पहुंचकर दोनों ही आग की घटनाओं को काबू कर लिया है. श्री कपि मानस मंडल शिविर के दो टेंट में आग लग गई.

महाकुंभ में फिर लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

1:57 PM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में लगातार पहुंच रही भक्तों की भीड़

संगम में स्नान के लिए लगातार भक्तों की भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. दोपहर में भी भक्तों के आने का सिलसिला जारी है.

महाकुंभ में लगातार पहुंच रही भीड़. (Video Credit; ETV Bharat)

1:47 PM, 17 Feb 2025 (IST)

जौनपुर में स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत, काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे बिहार के 4 श्रद्धालु घायल

जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में NH 731 पर बिहार के श्रद्धालु से भरी स्कॉर्पियो की ट्रक से भिड़ंत हो गई. हादसे में 4 श्रद्धालु घायल हो गए. इनमें 2 महिलाएं हैं. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी दर्शनार्थी अयोध्या से दर्शन के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी लोग बिहार के मधुबनी के रहने वाले हैं.

जौनपुर में हादसा.
जौनपुर में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

1:14 PM, 17 Feb 2025 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बोले- महाकुंभ भारतीयों के लिए गर्व की बात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कुंभ देश की संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सम्मेलन है. यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है.

11:59 AM, 17 Feb 2025 (IST)

अब देखिए महाकुंभ भीड़ की तस्वीर

महाकुंभ मेले में संगम घाट पर उमड़ी भीड़ की तस्वीर.

संगम का विहंगम नजारा.
संगम का विहंगम नजारा. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:58 AM, 17 Feb 2025 (IST)

देखिए महाकुंभ भीड़ की तस्वीर

महाकुंभ मेले में संगम घाट पर उमड़ी भीड़ की तस्वीर.

संगम पर जबरदस्त भीड़.
संगम पर जबरदस्त भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:43 AM, 17 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ के जरिए हम दुनिया को करा रहे अपनी ताकत का अहसास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को युवा उद्यमियों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर कहा कि यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन चुका है. महाकुंभ मेले के जरिए हम दुनिया के सामने भारत की आस्था को रखकर अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं. यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुआ है.

11:38 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में संगम पर उमड़ा भक्तों का रेला

महाकुंभ मेले में पिछले करीब तीन से 4 दिनों से रोजाना डेढ़ करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगा रहे हैं. आज यह आंकड़ा 2 करोड़ पहुंचने का अनुमान है. मेले में हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है.

संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़.
संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:35 AM, 17 Feb 2025 (IST)

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण घोड़े पर बैठकर ले रहे जायजा

मेले में भीड़ बढ़ने पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण घोड़े पर बैठकर इंतजामों को परख रहे हैं. वह संगम नोज पर श्रद्धालुओं को स्नान के बाद अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए कह रहे हैं. पूरे मेला क्षेत्र में घोड़ा पुलिस लोगों के बीच जाकर उन्हें घाटों पर न लेटने की नसीहत दे रही है.

मेले में घोड़े से घूम रहे डीआईजी.
मेले में घोड़े से घूम रहे डीआईजी. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:33 AM, 17 Feb 2025 (IST)

संगम पर भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट

संगम पर आज भी जबरदस्त भीड़ है. इसके मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.

भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट.
भीड़ बढ़ने पर पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:17 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ की भीड़ से शहर में जगह-जगह लग रहे जाम

शनिवार, रविवार के बाद सोमवार को भी महाकुंभ मेले में भीड़ है. इसकी वजह से शहर में कई सड़कों पर जाम लगा है. शहर के मंफोर्डगंज में कभी जाम नहीं लगता था, वहां भी अब जाम लग रहा है. सुबह के समय यहां जाम लगा रहा. संगम एक्सप्रेस-वे मुंफोइसगंज के जिस चौराहे पर आकर मिलता है, वहां भी वाहनों की कतारें देखी जा रहीं हैं. लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को बेला कछार में उतार दिया जा रहा है, जहां कम से कम 5 से 7 घंटे जाम में फंसने के बाद कुछ लोग थकहार कर लौट जा रहे हैं. जबकि कुछ श्रद्धालु गाड़ी वहीं खड़ी करके पैदल संगम की तरफ चल पड़ रहे हैं . बेला कछार से 20 से 25 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ही श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं

भीड़ से फिर प्रयागराज जाम.
भीड़ से फिर प्रयागराज जाम. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:06 AM, 17 Feb 2025 (IST)

लगातार संगम पर पहुंच रहा भक्तों का रेला

मुख्य स्नान पर्व न होने के बावजूद संगम पर लगातार लोग पहुंच रहे हैं. कई किमी पैदल चलकर श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं. इसके बावजूद उनका उत्साह देखने लायक है.

संगम में डुबकी लगाने की होड़. (Video Credit; ETV Bharat)

10:41 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में आज आएंगे कई राज्यपाल-मंत्री और सांसद, महाराष्ट्र्र से पहुंचेगा 20 सदस्यीय दल

महाकुंभ में आज गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत प्रयागराज आएंगे. वह त्रिवेणी संगम में स्नान कर लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. पश्चिम बंगाल की राज्यपाल लक्ष्मी आनन्दा बोस भी आएंगी. मंगलवार को वह त्रिवेणी में स्नान कर कोलकाता लौट जाएंगी. त्रिपुरा के राज्यपाल एस रघुनाथ रेड्डी पारिवारिक सदस्यों के साथ आएंगे. भारत सरकार के केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी आएंगे. आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश भी संगम नगरी आएंगे. केंद्र सरकार के राज्य ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर भी आज आएंगे प्रयागराज आएंगे. सांसद कंगना रनौत भी प्रयागराज आएंगी. वह त्रिवेणी संगम में स्नान पूजन करेंगी. इसके साथ ही सांसद लावु श्री कृष्ण देवारायलु, बीवाई राघवेन्द्र, बीएस येदियुरप्पा भी प्रयागराज आएंगे. सांसद डॉ. के लक्ष्मण भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष भी आएंगे. महाराष्ट्र्र के नासिक में 2027 में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर आईएएस अफसर प्रवीण गेडाम समेत 20 सदस्यों का दल प्रयागराज आएगा. दल यहां भीड़ प्रबंधन के गुर सीखेगा.

9:11 AM, 17 Feb 2025 (IST)

संगम स्नान के लिए पहुंच रही भीड़, कंगना रनौत भी आज लगाएंगी डुबकी

संगम में स्नान के लिए लगातार भीड़ पहुंच रही है. अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत भी आज संगम में डुबकी लगाएंगी. इसके अलावा मंत्री अनिल राजभर, सांसद डॉ. के लक्ष्मण और एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह भी मेले में रहेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के राज्यपाल भी संगम पर स्नान करेंगे.

8:40 AM, 17 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए संगम की भीड़ का नजारा

संगम पर लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. ड्रोन कैमरे में घाट पर हर तरह भीड़ नजर आ रही है.

7:49 AM, 17 Feb 2025 (IST)

यमुना पर तैरता पुल बनाने के लिए महाकुंभ में मिनी सदन की बैठक आज

महाकुंभ में आज नगर निगम की मिनी सदन की बैठक भी होनी है. यह बैठक महाकुंभ सर्किट हाउस में दोपहर 12.30 बजे से होगी. इसमें यमुना नदी पर राम सेतु की तर्ज पर तैरता पुल बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है. महापौर की ओर से सरकारी एजेंसी से पुल का प्रस्ताव भी तैयार करा लिया गया है. मिनी सदन से इस पर सहमति बनी तो काम आगे बढ़ जाएगा.

7:46 AM, 17 Feb 2025 (IST)

आज महाकुंभ में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 10 हजार लोग देंगे अपने हाथों की छाप

महाकुंभ में आज नया विश्व रिकॉर्ड बनेगा. मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के अनुसार आज 10000 लोगों के हाथ के छाप ( हैंड प्रिंट) ली जाएगी. मेले में मौजूद लाखू श्रद्धालु इसके साक्षी बनेंगे.

7:39 AM, 17 Feb 2025 (IST)

मेले में आज भी भीड़, कई किमी पैदल चलकर संगम पहुंच रहे लोग

महाकुंभ मेले में आज भी भीड़ उमड़ रही है. दूसरे शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां 12 किमी पहले ही पार्क कर देनी पड़ रही है. आगे उन्हें पैदल ही जाना पड़ रहा है. हालांकि शटल बस के इंतजाम हैं, लेकिन भीड़ में वह रेंग-रेंगकर ही चल पा रही है. वहीं ट्रेनों से पहुंच रहे भक्तों के स्टेशन से ही पैदल चलना पड़ रहा है. भीड़ के मद्देनजर सभी तरह के पास भी रद्द कर दिए गए हैं.

7:28 AM, 17 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन

महाकुंभ मेले में पक्षियों की 200 प्रजातियों का बर्ड फेस्टिवल 16 फरवरी से चल रहा है. आज फेस्टिवल का दूसरा दिन है. पक्षियों की तस्वीरें खींचने, पेंटिग बनाने और स्लोगन लिखने पर 21 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा. महाकुंभ में इस समय 10 से अधिक देशों के साइबेरियन पक्षी संगम में अठखेलियां करते आसानी से देखे जा सकते हैं.

इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है.
इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)

7:17 AM, 17 Feb 2025 (IST)

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू, रेलवे अफसर अलर्ट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत के बाद रेलवे महकमा अलर्ट मोड पर है. ऐसा दोबारा न हो इसके लिए कई एतहियात बरते जा रहे हैं. स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर भीड़ का लोड कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चलाई जाएंगी. मौनी अमावस्या पर भी यह प्लान लागू किया गया था. 28 फरवरी तक रेलवे अफसरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. स्टेशन पर भीड़ बढ़ने पर ऑन डिमांड ट्रेन महाकुंभ के लिए रवाना कर दी जाएगी.

रेलवे स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू.
रेलवे स्टेशनों पर मौनी अमावस्या वाला प्लान लागू. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 17, 2025, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.