जोधपुर.भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे. वे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे.उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश और प्रशासन के अधिकारी उनकी अगुवानी करेंगे. एयरपोर्ट से वे कार्यक्रम स्थल (नवीन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां डिनर के बाद वे उमेद भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.
अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11 बजे वे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. दोपहर दो बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है. शनिवार को "रोल ऑफ़ ज्यूडिशरी इन इमर्जिंग इंडिया" विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगी जिसमे सभी उपराष्ट्रपति सहित सभी अथिति शामिल होंगे.