राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: यूनिकॉर्न नहीं इंडिकॉर्न बनाने होंगे, भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम अब सामाजिक संस्कृति: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ - VICE PRESIDENT ON STARTUP

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि भारत में अब यूनिकॉर्न नहीं इंडिकॉर्न बनाने होंगे, जिसमें भारत की छाप हो.

10th Convocation of IIT Jodhpur
जोधपुर आईआईटी का 10वां दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 8:51 PM IST

जोधपुर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कहना है कि देश में कुछ समय पहले तक हमारे युवाओं के लिए निराशा का माहौल था. क्योंकि कुछ ऐसे लोग थे, जो जिन्हें असफलता और नारात्मकता का ही भान रहता था. उनके लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखना बेहद मुश्किल होता था. लेकिन हमें अपने लोगों की प्रतिभा को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने यह बात शनिवार को आईआईटी के 10वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है. यह एक सामाजिक संस्कृति बन गई है, जो पूरे देश में फैल रही है. देश में 110 यूनिकॉर्न हैं. मैं चाहता हूं कि अगला जोधपुर से हो, जो आईआईटी से संबंध हो उसे हम इंडीकॉर्न के नाम से जानें. जिससे भारत की स्टार्टअप की दुनिया में अपनी छाप बने.

स्टार्टअप को लेकर क्या बोले उपराष्ट्रपति (ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने कहा कि ऐसे दर्जनों देश हैं जो इंजीनियरिंग में उत्कृष्ट हैं, लेकिन इन विषयों को विदेशी भाषा में नहीं पढ़ाते हैं. जापान, जर्मनी, चीन और कई अन्य देश जो प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सबसे आगे हैं, वे विदेशी भाषा का सहारा नहीं लेते हैं. यह जानकर खुशी हुई कि आईआईटी जोधपुर राष्ट्रीय स्तर पर पहला संस्थान है, जहां इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में अपनी मातृभाषा में पाठ्यक्रम लिया जा सकता है. मेरा दृढ़ विश्वास है कि विज्ञान, चिकित्सा, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग या किसी अन्य विषय को सीखने में विदेशी भाषा एक बाधा नहीं होनी चाहिए. कणाद, सुश्रुत, आर्यभट्ट, भास्कर, चरक, पतंजलि और ब्रह्मगुप्त ने संस्कृत में शानदार और स्थायी खोजें कीं.

पढ़ें:Rajasthan: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने विदेश जाने की लालसा को बताया खतरनाक, कहा- सब विज्ञापन का प्रभाव

युवा राष्ट्र का वर्तमान हैं:आईआईटी में कुल 1084 छात्रों को डिग्रियां और मेडल वितरित किए गए. आईआईटी जोधपुर के बोर्ड आफ गर्वेनेंस के अध्यक्ष किरण कुमार व निदेशक प्रो अविनाश कुमार अगवाल ने उपाधियां वितरित की. इसके बाद इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष राम माधव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं यह नहीं कहता कि युवा देश का भविष्य है. युवा राष्ट्र का वर्तमान हैं, जो लगातार भविष्य गढ़ रहा है. माधव ने कहा कि पहले दुनिया में दो ध्रुव थे अमेरिका और सोवियत रूस, लेकिन बाद में अब बहु ध्रुवीय स्थितियां बनी. लेकिन अब विषयम ध्रुवीय स्थितियां हैं. समारोह में उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ सुदेश धनखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधि मंत्री जोगाराम पटेल सहित अन्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details