जयपुर.शाम 4 बजे राजधानी के आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उद्घाटन करेंगे. साध्वी ऋतंभरा, निंबार्काचार्य श्याम शरण देवाचार्य और स्वामी चिदानंद सरस्वती भी कार्यक्रम में मौजूद करेंगे.
जानकारी के अनुसार, दशहरा मैदान में 26 से 30 सितंबर तक चलने वाले हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आज शाम को 4 बजे विधिवत उद्घाटन होगा. उपराष्ट्रपति धनखड़ इस मेले का उद्घाटन करेंगे. यह हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का चौथा संस्करण है. जिसमें पांच दिन तक विभिन्न आयोजन होंगे.
इसे भी पढ़ें: गाड़ी है तो छोड़ना होगा खाद्य सुरक्षा के सस्ते गेहूं का मोह, सरकार करने जा रही है 27 रुपए किलो की दर से रिकवरी - Rajasthan Government
चेयरपर्सन किशोर रूंगटा ने बताया कि इस मेले के तहत कन्या सुवासिनी वंदन, गंगा-भूमि वंदन, अहिल्या बाई होल्कर नाटक मंचन, शिक्षक वंदन, वृक्ष- तुलसी वंदन, कत्थक विविधा, मातृ-पितृ वंदन, समरस भारत संगम, धरती राजस्थान री सांस्कृतिक संध्या जैसे कई आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भावना से ओत प्रोत कार्यक्रम होंगे. जबकि 30 सितंबर को परमवीर वंदन और समापन समारोह होगा.
इसे भी पढ़ें: बाड़मेर की सड़कों पर दिखा IAS टीना डाबी का 'सिंघम' अवतार, दुकानदारों से लगावाया झाड़ू - Navo Barmer Campaign
संस्कृति और परंपराओं की दिखेगी झलक : उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्कृति और परंपराओं के साथ ही आधुनिक काला और विज्ञान की भी झलक देखने को मिलेगी. मंथन-हिंदू कॉन्क्लेव, अभिव्यक्ति-विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, शौर्य मंडपम- भारत को जाने प्रदर्शनी, सेवा-सेवा कार्यों की प्रदर्शनी, प्रेरणा-दादी,नानी का घर (कथा-कहानी) और प्रयास कला उत्सव- भारतीय मूल्यों पर लाइव पेंटिंग इस कार्यक्रम में खास आकर्षण का केंद्र होंगे.