बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सम्राट चौधरी ने किया स्वागत - VICE PRESIDENT BIHAR VISIT

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. 11 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल देंगे.

vice president bihar visit
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 7, 2024, 12:56 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:46 PM IST

मोतिहारी:भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिहार पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. यहां से उपराष्ट्रपति मोतिहारी रवाना होंगे. वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उनके आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बिहार पहुंचे उपराष्ट्रपति:शहर के गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लगभग गयारह बजे आने की सूचना मिली थी.

433 छात्र-छात्राओं को देंगे सौगात:शुक्रवार शाम में जिला प्रशासन ने समय परिवर्तन की सूचना दी और उपराष्ट्रपति के लगभग एक बजे आने की जानकारी दी है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में 433 छात्र छात्राओं को उपाधि दी जाएगी. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.

11 स्टूडेंट्स को मिलेगा गोल्ड मेडल (ETV Bharat)

11 स्टूडेंट्स को देंगे गोल्ड मेडल: दीक्षांत समारोह के समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने बताया कि ससमय दीक्षांत समारोह का आयोजन किसी भी विश्वविद्यालय के लिए आदर्श स्थिति होती है और एमजीसीयूबी का एक वर्ष के अंदर ससमय दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 11 विशेष गोल्ड मेडल विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा, जिसे उपराष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को देंगे.

छात्र छात्राओं और शिक्षकों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड (ETV Bharat)

"26 कुलपति मेडल और तीन कुलाधिपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा कुल 433 उपाधियां दी जाएंगी."-प्रो.प्रसून्न दत्त सिंह, समन्वय समिति अध्यक्ष, दीक्षांत समारोह

ड्रेस कोड निर्धारित: महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन को लेकर प्रशासनिक और विश्वविद्यालय स्तर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी अतिथियों के अलावा छात्र छात्राओं और शिक्षकों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है.

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)

चरखा पार्क भी जाएंगे उपराष्ट्रपति: सभी छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित कर दिया गया है. उपराष्ट्रपति एमजीसीयूबी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के अलावा शहर स्थित चरखा पार्क का भी निरीक्षण करेंगे. जिसे अच्छी तरह से सजाया गया है.

कार्यक्रम स्थल पर कई तरह की पाबंदियां: कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी लगायी गयी हैं. दीक्षांत समारोह में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पाबंदी है. जबकि पत्रकारों को केवल कैमरा ले जाने की अनुमति दी गई है.वहीं चरखा पार्क में सुरक्षा कर्मियों के अलावा जिन्हे पास निर्गत किया गया है, वहीं उपस्थित रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Draupadi Murmu Bihar Visit: ' छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर..' दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति ने टॉपर्स को किया सम्मानित

Last Updated : Dec 7, 2024, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details