मोतिहारी:भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिहार पहुंच गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. यहां से उपराष्ट्रपति मोतिहारी रवाना होंगे. वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. उनके आगमन को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.
बिहार पहुंचे उपराष्ट्रपति:शहर के गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर और स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के समय में थोड़ा बदलाव हुआ है. पूर्व में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लगभग गयारह बजे आने की सूचना मिली थी.
433 छात्र-छात्राओं को देंगे सौगात:शुक्रवार शाम में जिला प्रशासन ने समय परिवर्तन की सूचना दी और उपराष्ट्रपति के लगभग एक बजे आने की जानकारी दी है. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में 433 छात्र छात्राओं को उपाधि दी जाएगी. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है.
11 स्टूडेंट्स को देंगे गोल्ड मेडल: दीक्षांत समारोह के समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने बताया कि ससमय दीक्षांत समारोह का आयोजन किसी भी विश्वविद्यालय के लिए आदर्श स्थिति होती है और एमजीसीयूबी का एक वर्ष के अंदर ससमय दूसरा दीक्षांत समारोह का आयोजन हो रहा है. इस दीक्षांत समारोह में 11 विशेष गोल्ड मेडल विश्वविद्यालय द्वारा दिया जाएगा, जिसे उपराष्ट्रपति छात्र-छात्राओं को देंगे.
"26 कुलपति मेडल और तीन कुलाधिपति गोल्ड मेडल दिया जाएगा. विश्वविद्यालय द्वारा कुल 433 उपाधियां दी जाएंगी."-प्रो.प्रसून्न दत्त सिंह, समन्वय समिति अध्यक्ष, दीक्षांत समारोह